पांच शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 नवंबर 2015 को नीता जिलेटिन, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, सेटको ऑटो और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं।
जेट एयरवेज को 510 रुपए के ऊपर खरीदें और 492 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 518 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 492 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 483 रुपए एवं 462 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 417 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 432 रुपए एवं 440 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 रुपए एवं 398 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 396 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 414 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 394 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 368 रुपए आ सकता है।
नीता जिलेटिन को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 173 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 140 रुपए आ सकता है।
सेटको ऑटो को 223 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 227 रुपए एवं 230 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 214 और 212 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ