आज इन छह शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 मार्च 2015 को टाटा मोटर्स, हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज, ऊषदेव इंटरनेशनल, बैंक ऑफ इंडिया, सासकेन कम्युनिकेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स को 538 रुपए के ऊपर खरीदें और 529 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 542 रुपए एवं 547 रुपए है। यदि यह 529 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 525 रुपए एवं 515 रुपए आ सकता है।
हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज को 314 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 320 रुपए एवं 329 रुपए है। यदि यह 304 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 और 285 रुपए आ सकता है।
ऊषदेव इंटरनेशनल को (बीएसई कोड 511736) 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 328 रुपए एवं 353 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 270 और 235 रुपए आ सकता है।
बैंक ऑफ इंडिया को 199 रुपए के ऊपर खरीदें और 196 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 202 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 196 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 193 रुपए एवं 188 रुपए आ सकता है।
सासकेन कम्युनिकेशन को 218 रुपए के ऊपर खरीदें और 204 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 230 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 रुपए एवं 170 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 818 रुपए के ऊपर खरीदें और 814 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 828 रुपए एवं 847 रुपए है। यदि यह 814 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 799 रुपए एवं 784 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ