चार शेयर 21 अक्टूबर के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 अक्टूबर 2016 डेल्टा कॉर्प, अदानी पोर्टस, आईसीआईसीआई बैंक और कैलटॉन टेक साल्यूशंस पर दांव लगा सकते हैं। अदानी पोर्टस को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 279 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 291 रुपए एवं 297 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 275 रुपए एवं 265 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक को 278 रुपए के ऊपर खरीदें और 274 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 281 रुपए एवं 286 रुपए है। यदि यह 273 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 270 और 265 रुपए आ सकता है। कैलटॉन टेक साल्यूशंस को 119 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 124 रुपए एवं 130 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 100 रुपए आ सकता है। डेल्टा कॉर्प को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 185 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 रुपए और 168 रुपए आ सकता है।