संदेश

सात शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जून 2015 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिस, चेन्‍नई पेट्रोलियम, ग्रानुल्‍स इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एल एंड टी पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 453 रुपए के ऊपर खरीदें और 444 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 459 रुपए एवं 467 रुपए है। यदि यह 444 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 438 रुपए एवं 426 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान यूनिलीवर  को 904 रुपए के ऊपर खरीदें और 889 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 912 रुपए एवं 926 रुपए है। यदि यह 889 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 880 और 858 रुपए आ सकता है। स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिस  को 82 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 86 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 66 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 163 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 163 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 और 145 रुपए आ सकता है। ग्रानु...

सोना-चांदी में बिकवाली हावी होने की आशंका

इंदौर । सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बिकवाली देखने को मिली । इस सप्ताह इसमें बिकवाली हावी होने की आशंका है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 557 रुपए ( 2.06 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26524 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं जुलाई वायदा चांदी 712 रुपए (1.94 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 35968 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26625 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 25.06 डॉलर (2.09 फीसदी) एवं चांदी में 0.28 डॉलर (1.74 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1175.04 एवं 15.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए । फंडामेंटल :   पिछले सप्ताह अमरीका के सारे आर्थि...

आज आठ शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 जून 2015 को चेन्‍नई पेट्रोलियम, यूपीएल, इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट, मैप इंफ्रास्‍ट्रकचर, राजेश एक्‍सपोर्टस, पोलारिज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 169 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 रुपए एवं 143 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 550 रुपए के ऊपर खरीदें और 538 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 556 रुपए एवं 566 रुपए है। यदि यह 538 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 530 और 515 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक  को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 312 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 318 रुपए एवं 321 रुपए है। यदि यह 312 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 301 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट  को 55 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 59 रुपए एवं 62 रुपए है। यदि यह 51 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 45 और 42 रुपए आ सकता है। मैप इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  ...

सात शेयर कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 जून 2015 को सन टीवी नेटवर्क, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ओएनजसी, ओके प्‍लाई, एचडीएफसी बैंक, अतुल ऑटो और एस्‍कॉर्टस पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 442 रुपए के ऊपर खरीदें और 436 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 446 रुपए एवं 449 रुपए है। यदि यह 436 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 431 रुपए एवं 428 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क  को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 329 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 346 रुपए एवं 359 रुपए है। यदि यह 329 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 317 और 305 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी  को 321 रुपए के ऊपर खरीदें और 317 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 324 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 317 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 312 और 309 रुपए आ सकता है। एचडीएफसी बैंक  को 1176 रुपए के ऊपर खरीदें और 1169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1201 रुपए एवं 1228 रुपए है। यदि यह 1169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1150 और 1120 रुपए आ सकता है। ओके प्‍लाई  को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 158 रुपए ...

आज छह शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 जून 2015 को टाटा मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, राजेश एक्‍सपोर्टस, चेन्‍नई पेट्रोलियम और एमटेक ऑटो पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 447 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 452 रुपए एवं 456 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 436 रुपए एवं 427 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 431 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 435 रुपए एवं 442 रुपए है। यदि यह 427 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 421 और 415 रुपए आ सकता है। रिलायंस  को 984 रुपए के ऊपर खरीदें और 962 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 994 रुपए एवं 1012 रुपए है। यदि यह 962 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 950 और 920 रुपए आ सकता है। राजेश एक्‍सपोर्टस  को 255 रुपए के ऊपर खरीदें और 252 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 263 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 252 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 और 239 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और...

सात शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 जून 2015 को अरविंद, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, टाटा स्‍टील, डीश टीवी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज और एनसीसी पर दांव लगा सकते हैं। अरविंद  को 236 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 240 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 227 रुपए एवं 220 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 417 रुपए के ऊपर खरीदें और 412 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 421 रुपए एवं 427 रुपए है। यदि यह 412 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 408 और 400 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 307 रुपए के ऊपर खरीदें और 303 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 311 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 303 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 298 और 293 रुपए आ सकता है। डीश टीवी  को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 112 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 118 रुपए एवं 122 रुपए है। यदि यह 112 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 104 रुपए आ सकता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा  को 1248 रुपए के ऊपर खरीदें और 1239 रु...

आज छह शेयर ट्रेड करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 जून 2015 को सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, जेट एयरवेज, ओजस एसेट, ओबेराय रियल्‍टी, गायत्री प्रोजेक्‍टस और अदानी पोर्टस पर दांव लगा सकते हैं। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स  को 665 रुपए के ऊपर खरीदें और 644 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 680 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 644 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 627 रुपए एवं 592 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 294 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 327 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 और 235 रुपए आ सकता है। ओजस एसेट  को 413 रुपए के ऊपर खरीदें और 409 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 419 रुपए एवं 425 रुपए है। यदि यह 409 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 406 और 396 रुपए आ सकता है। ओ‍बेराय रियल्‍टी  को 296 रुपए के ऊपर खरीदें और 293 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 304 रुपए एवं 310 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 290 और 280 रुपए आ सकता है। गायत्री प्रोजेक्‍टस  को 209 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के ...