संदेश

गौरी तो सिनेमा देखने में बिजी है साब...

चित्र
वाह मनी ने 16 मार्च 2007 को लिखा था कि चल सिनेमा देखन को जाएं गौरी...और आज गौरी सिनेमा ही देख रही है। सिनेमैक्‍स इंडिया का शेयर 16 मार्च को था 120 रुपए और इस समय है 134 रुपए के करीब। पढि़ए पूरी रिपोर्ट वाह मनी के इस लिंक पर http://wahmoney.blogspot.com/2007/03/blog-post_16.html

आइडिया चल निकला...102 रुपए पर

चित्र
हमने वाह मनी ब्‍लॉग पर 14 मार्च को चर्चा की थी आइडिया के शेयर की। इस चर्चा के बाद यह 103 रुपए प्रति शेयर तक गया था और वापस नीचे में 90 रुपए के आसपास आया था। अब आइडिया एक बार फिर 102.85 रुपए चल रहा है। आइडिया है चोखा पढि़ए पूरी रिपोर्ट इस लिंक पर http://wahmoney.blogspot.com/2007/03/blog-post_8097.html

व्‍हर्लपूल होगा तुरुप का पत्‍ता

चित्र
व्‍हर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले दिनों में तुरुप का पत्‍ता निकले तो अचरज नहीं होगा उन निवेशकों को जो इस समय इसे अपने डिमैट खातों में जमा कर रहे हैं। आज यह शेयर 28.45 रुपए पर बिक रहा है और केवल मुंबई शेयर बाजार यानी बीएसई में सूचीबद्ध है। बीएसई में इसका नंबर है 500238 और 52 सप्‍ताह में यह ऊपर में 44.80 रुपए और नीचे में 20.60 रुपए था। मेरे अनुमान के मुताबिक व्‍हर्लपूल इंडिया के शेयर का भाव अगले एक साल में 60-65 रुपए रहना चाहिए। इसे निवेशक 23 से 28 रुपए के बीच जमा कर सकते हैं या ट्रेड भी कर सकते हैं। व्‍हर्लपूल इंडिया ने अगले 18 महीनों में 200 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है जिसके तहत यह कंपनी भारत में अपनी उत्‍पादन क्षमताओं में जोरदार इजाफा करेगी। इसकी मूल अमरीकी कंपनी यह मानती है कि भारत में उसके लिए खूब संभावनाएं हैं। कंपनी ने कुछ वर्ष बाद ऑपरेटिंग लाभ कमाया है, चालू वित्‍त वर्ष 2007-08 में शुद्ध लाभ कमाने की उम्‍मीद बांधी है। अप्रैल से दिसंबर 2006 के नौ महीनों में कंपनी ने ऑपरेटिंग लाभ से 44.21 करोड़ रुपए कमाए जबकि पिछली समान अवधि में यह लाभ केवल 2.18 करोड़ रुपए था।

प्रतिभा में है ढ़ेर सारी प्रतिभा

चित्र
अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों की विकास परियोजनाओं पर काम कर रही प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज आने वाले समय में शेयर बाजार की एक बेहतर कंपनी साबित हो तो अचरज नहीं होना चाहिए। आम बजट के बाद हालांकि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र के शेयरों पर सीधा दांव लगाने से निवेशक हिचक रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र की अनेक कपंनियों के शेयर घटे भावों पर लेने जैसे दिख रहे हैं। इन्‍हीं कंपनियों में से एक छोटी कंसट्रक्‍शन कंपनी प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज है। कंपनी के पास 1700 करोड़ रूपए के ऑर्डर हैं। कंपनी के पास जो परियोजनाएं हैं उनका औसत आकार 10-20 करोड़ रूपए से 100 करोड़ रूपए है। कंपनी ने हाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टनलिंग कंपनी ओस्‍तु स्‍तेतिन ऑफ आस्ट्रिया के साथ करार किया है। इस करार से प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज को शहरी इलाकों में भूमिगत टनलिंग परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी पानी से जुड़ी परियोजनाओं पर गहराई से ध्‍यान दे रही है। चालू वित्‍त वर्ष के आम बजट में वॉटर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर खास ध्‍यान दिए जाने से कंपनी को बेहतर विकास होने की उम्‍मीद है। प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज की लगभग 60 फीसदी आय इस समय महाराष्‍ट्र राज्

डीसीबी इज द बेस्‍ट

चित्र
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक यानी डीसीबी का शेयर इंट्रा डे और शार्ट टर्म कारोबार के लिए बेहतर माना जा रहा है। दलाल स्‍ट्रीट में चल रही चर्चा पर भरोसा करें तो डीसीबी जल्‍दी ही 80 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच जाएगा जो इस समय 70 रुपए से अधिक पर चल रहा है। आज यह नीचे में 66 रुपए था। पिछले 52 सप्‍ताह में इसका अधिकतम भाव 86 रुपए और न्‍यूनतम भाव 35 रुपए प्रति शेयर था।