संदेश

आज दांव लगाएं इन 11 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 11 जुलाई 2014 को हिंडाल्‍को,  डीएलएफ, आरईसी, टाटा पावर, फेडरल बैंक, श्रेई इंफ्रा, आईडीएफसी, ऑयल इंडिया, अदानी पोर्टस, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स और आरएस सॉफ्टवेयर पर दांव लगा सकते हैं। हिंडाल्‍को को 179 रुपए के ऊपर खरीदें और 176 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 184 रुपए एवं 192 रुपए है। यदि यह 176 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 रुपए एवं 162 रुपए आ सकता है। डीएलएफ को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 237 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 205 और 190 रुपए आ सकता है। आरईसी को 371 रुपए के ऊपर खरीदें और 359 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 387 एवं 407 रुपए है। यदि यह 358 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 345 और 315 रुपए आ सकता है। टाटा पावर को 107 रुपए के ऊपर खरीदें और 104 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 110 एवं 113 रुपए है। यदि यह 104 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 101 रुपए और 96 रुपए आ सकता है। फेडरल बैंक को 121 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रुपए क

ओएनजीसी, सीईएससी बेचें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत ओएनजीसी और सीईएससी के शेयर बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत सीईएससी को मौजूदा भाव 714 रुपए से 725 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 657 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। इस शेयर में स्‍टॉप लॉस 750 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने पोजीशनल टेक्निकल पिक के तहत ओएनजीसी को मौजूदा भाव 396 रुपए एवं 406 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 365 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 5 से 15 दिन बताई है। स्‍टॉप लॉस 426 रुपए (बंद स्‍तर) का रखें।

10 शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 10 जुलाई 2014 को हिंडाल्‍को, ओएनजीसी, अदानी पोर्टस, कोल्‍टे पाटिल डेवलपर्स, टाइटन इंडस्‍ट्रीज, जयकॉर्प, पोलॉरिज फाइनेंशियल टेक्‍नालॉजिज, वोल्‍टास और टेक्‍समाको रेल, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स पर दांव लगा सकते हैं। हिंडाल्‍को को 173 रुपए के ऊपर खरीदें और 170 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 176 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 170 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 166 रुपए एवं 163 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी को 407 रुपए के ऊपर खरीदें और 400 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 411 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 400 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 395 और 385 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 275 एवं 285 रुपए है। यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 254 और 244 रुपए आ सकता है। कोल्‍टे पाटिल डेवलपर्स को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 137 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 147 एवं 153 रुपए है। यदि यह 137 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 132 रुपए और 125 रुपए आ सकता है। टाइटन इ

आज 9 शेयर कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 9 जुलाई 2014 को सासकेन कम्‍युनिकेशन टेक्‍नालॉजिज, किटेक्‍स गार्मेंटस, बजाज होल्डिंग्‍स, वेल्‍सपन इंडस्‍ट्रीज, किर्लोस्‍कर न्‍युमैटिक, केयर रेटिंग, एमसीएक्‍स, एशियन होटल्‍स (ईस्‍ट) और थिरुमलाई कैमिकल्‍स पर दांव लगा सकते हैं। किटेक्‍स गार्मेंटस को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 293 रुपए एवं 310 रुपए है। यदि यह 275 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 265 रुपए एवं 255 रुपए आ सकता है। सासकेन कम्‍युनिकेशन टेक्‍नालॉजिज को 323 रुपए के ऊपर खरीदें और 311 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 332 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 300 और 280 रुपए आ सकता है। बजाज होल्डिंग्‍स को 1330 रुपए के ऊपर खरीदें और 1319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1339 एवं 1360 रुपए है। यदि यह 1315 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1305 और 1285 रुपए आ सकता है। वेल्‍सपन इंडस्‍ट्रीज को 221 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 227 एवं 234 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस खरीदें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को मौजूदा भाव 334 और इससे नीचे 329 तक आने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 334 रुपए है जबकि लक्ष्‍य 348 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। इस शेयर में स्‍टॉप लॉस 325 रुपए का रखें।