संदेश

सोने-चांदी के सीमित दायरे में रहने की संभावना

इंदौर।  कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में क्रिसमस के अवकाश होने के कारण ज्यादा उतार-चढाव देखने को नहीं मिला। इस सप्ताह में भी कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 75 रुपए (0.28 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27073 रुपए पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 375 रुपए (1.02 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 37315 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27380 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 37120 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी । अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में शुक्रवार को सोना-चांदी पिछले सप्ताह की कीमतों के आसपास क्रमशः 1195/16.05 डॉलर प्रति औंस पर ही बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने -चांदी में निचले स्तरों से समर्थन देखने को मिल रहा है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 27500/27800 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रजिस्टेंस हैं । वहीं 26700/26470 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे 

छह शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 दिसंबर 2014 को गुजरात गैस, टीवीएस मोटर, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, आरईसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक पर दांव लगा सकते हैं। गुजरात गैस  को 790 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 816 रुपए एवं 846 रुपए है। यदि यह 776 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 754 रुपए एवं 718 रुपए आ सकता है। टीवीएस मोटर  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 272 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 254 रुपए एवं 245 रुपए आ सकता है। एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज  को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 180 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 171 रुपए एवं 166 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 331 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 339 रुपए एवं 344 रुपए है। यदि यह 331 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 328 और 320 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया   को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 दिसंबर 2014 को रिलायंस कैपिटल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, वैभव ग्‍लोबल और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 500 रुपए के ऊपर खरीदें और 491 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 507 रुपए एवं 518 रुपए है। यदि यह 491 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 482 रुपए एवं 468 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 226 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 235 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 226 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 223 और 218 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स   को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 507 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 518 एवं 528 रुपए है। यदि यह 507 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 500 और 488 रुपए आ सकता है। वैभव ग्‍लोबल  को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 580 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 664 रुपए एवं 708 रुपए है। यदि यह 580 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 रुपए एवं 465 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 418 रुपए के ऊपर खरीदें और 414 रु

आज कारोबार करें इन 9 शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 दिसंबर 2014 को कल्‍याणी स्‍टील, भारती एयरटेल, गुजरात गैस, इंडसइंड बैंक, वोकहार्ट, एम्‍पायर इंडस्‍ट्रीज, टूरिज्‍म फाइनेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया निप्‍पोन इलेक्ट्रिकल्‍स और गायत्री प्रोजेक्‍टस पर दांव लगा सकते हैं। कल्‍याणी स्‍टील  को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 169 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है। भारती एयरटेल  को 357 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 361 रुपए एवं 364 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 347 और 343 रुपए आ सकता है। गुजरात गैस   को 780 रुपए के ऊपर खरीदें और 731 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 815 एवं 860 रुपए है। यदि यह 731 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 690 और 600 रुपए आ सकता है। इंडसइंड बैंक  को 836 रुपए के ऊपर खरीदें और 831 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 839 रुपए एवं 843 रुपए है। यदि यह 831 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 824 रुपए एवं 821 रुपए आ सकता है।

6 शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 दिसंबर 2014 को रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्‍टील, बीएफ यूटिलिटीज, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और कोल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रा  को 509 रुपए के ऊपर खरीदें और 500 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 514 रुपए एवं 523 रुपए है। यदि यह 500 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 493 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है। जिंदल स्‍टील  को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 149 रुपए एवं 152 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 और 136 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क   को 357 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 366 एवं 374 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 348 और 335 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 391 रुपए के ऊपर खरीदें और 385 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 395 रुपए एवं 399 रुपए है। यदि यह 385 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 374 रुपए आ सकता है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 398 रुपए के स्‍टॉप लॉस के