संदेश

आज दांव लगाएं इन 7 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 जुलाई 2015 को केआरबीएल, टाटा मोटर्स, अंबुजा सीमेंटस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, गोकुलदास एक्‍सपोर्टस और अमूल्‍य लीजिंग पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 450 रुपए एवं 456 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 436 रुपए एवं 426 रुपए आ सकता है। अंबुजा सीमेंटस  को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 235 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 242 रुपए एवं 246 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 232 और 225 रुपए आ सकता है। अमूल्‍य लीजिंग  को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 135 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 127 और 124 रुपए आ सकता है। केआरबीएल  को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 179 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 और 160 रुपए आ सकता है। इंडसइंड बैंक  को 905 रुपए के ऊपर खरीदें और 900 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 910

आज कारोबार के लिए ये रहे नौ शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 जुलाई 2015 को जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्‍टील, कोल इंडिया, आशापुरा इंटीमेटस फैशन, मजदा, प्‍लास्टिब्‍लैंड, रिलायंस, एक्सिस बैंक और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरटेनमेंट  को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 362 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 372 रुपए एवं 378 रुपए है। यदि यह 362 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 359 रुपए एवं 352 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 305 रुपए के ऊपर खरीदें और 301 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 313 रुपए है। यदि यह 301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 298 और 292 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 422 रुपए के ऊपर खरीदें और 417 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 426 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 414 और 408 रुपए आ सकता है। आशापुरा इंटीमेटस फैशन  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 254 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 234 और 226 रुपए आ सकता है। मजदा  को 269 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ

सात शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जून 2015 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिस, चेन्‍नई पेट्रोलियम, ग्रानुल्‍स इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एल एंड टी पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 453 रुपए के ऊपर खरीदें और 444 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 459 रुपए एवं 467 रुपए है। यदि यह 444 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 438 रुपए एवं 426 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान यूनिलीवर  को 904 रुपए के ऊपर खरीदें और 889 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 912 रुपए एवं 926 रुपए है। यदि यह 889 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 880 और 858 रुपए आ सकता है। स्‍टरलाइट टेक्‍नालॉजिस  को 82 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 86 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 66 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 163 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 163 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 और 145 रुपए आ सकता है। ग्रानुल्‍स इंडिया  को 84 रुपए

सोना-चांदी में बिकवाली हावी होने की आशंका

इंदौर । सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बिकवाली देखने को मिली । इस सप्ताह इसमें बिकवाली हावी होने की आशंका है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 557 रुपए ( 2.06 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26524 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं जुलाई वायदा चांदी 712 रुपए (1.94 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 35968 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26625 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 25.06 डॉलर (2.09 फीसदी) एवं चांदी में 0.28 डॉलर (1.74 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1175.04 एवं 15.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए । फंडामेंटल :   पिछले सप्ताह अमरीका के सारे आर्थिक आंकड़े सोने-चांदी के लिए नकारात्मक रहे । जिसकी वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली और आगे भी इनकी कीमतों में गिरावट की ही आशंका है लेकिन अगर  ग्रीस को डिफाल्ट घोषित किया जाता है तो दोनों कीमती धातुओं में एक अस्थाई उछाल भी देखने को मिल सकता ह

आज आठ शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 जून 2015 को चेन्‍नई पेट्रोलियम, यूपीएल, इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट, मैप इंफ्रास्‍ट्रकचर, राजेश एक्‍सपोर्टस, पोलारिज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 169 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 रुपए एवं 143 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 550 रुपए के ऊपर खरीदें और 538 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 556 रुपए एवं 566 रुपए है। यदि यह 538 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 530 और 515 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक  को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 312 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 318 रुपए एवं 321 रुपए है। यदि यह 312 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 301 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट  को 55 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 59 रुपए एवं 62 रुपए है। यदि यह 51 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 45 और 42 रुपए आ सकता है। मैप इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 56 रुपए के ऊपर खरीदें और 5