संदेश

सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 अगस्‍त 2015 को भारती इंफ्राटेल, यूफ्लैक्‍स, मोल्‍ड ट्रेक, जयभारत मारुति, इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना, दिवान हाउसिंग फाइनेंस और एसबीआई पर दांव लगा सकते हैं। भारती इंफ्राटेल  को 478 रुपए के ऊपर खरीदें और 466 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 486 रुपए एवं 498 रुपए है। यदि यह 466 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 456 रुपए एवं 438 रुपए आ सकता है। यूफ्लैक्‍स  को 188 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 208 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 और 149 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस  को 497 रुपए के ऊपर खरीदें और 492 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 506 रुपए एवं 514 रुपए है। यदि यह 492 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 489 और 476 रुपए आ सकता है। मोल्‍ड ट्रेक  को 230 रुपए के ऊपर खरीदें और 227 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 241 रुपए एवं 251 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 221 और 208 रुपए आ सकता है। जयभारत मारुति जंजराट्रीज को 162 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स्‍टॉ

दस शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 3 अगस्‍त 2015 को राजेश एक्‍सपोर्ट, सन टीवी नेटवर्क, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, गुजरात पीपावाव, जेके लक्ष्‍मी सीमेंटस और कोल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। सन टीवी नेटवर्क  को 340 रुपए के ऊपर खरीदें और 330 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 351 रुपए एवं 366 रुपए है। यदि यह 330 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 318 रुपए एवं 300 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा  को 178 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 182 रुपए एवं 187 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 170 और 164 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 434 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 445 रुपए एवं 453 रुपए है। यदि यह 434 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 429 और 420 रुपए आ सकता है। एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज  को 147 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 150 रुपए एवं 154 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 और 135 रुपए आ सकता है। गुजरात पीपावाव जंजराट्रीज

सोना-चांदी के भाव सुधरने की उम्‍मीद

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान निचले स्तरों से बार-बार रिकवरी देखने को मिली जो कि दोनों कीमती धातुओं में सुधार का एक संकेत है। अतः निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 64 रुपए ( 0.24 फीसदी) की मामूली साप्ताहिक बढ़त के साथ 25009 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ । जबकि, चांदी सितंबर वायदा  323 रुपए (0.96 फीसदी) साप्ताहिक बढ़कर 34025 रुपए प्रति किलोग्राम  पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25120 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 3.90 डॉलर (0.35 फीसदी) की गिरावट लेकिन चांदी में 0.075 डॉलर (0.51 फीसदी) की साप्ताहिक बढ़त देखी गई । दोनों क्रमशः 1095.00 एवं 14.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए । टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में हल्की रिकवरी की उम्मीद है । लेकिन ओवरआल नेगेटिव ट्रेंड की वजह से कीमतों में

आज आठ शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 जुलाई 2015 को रुबी मिल्‍स, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस कैपिटल, आईटीसी, जुआरी एग्रो, एस्‍सल प्रोपेक और सशुन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 393 रुपए के ऊपर खरीदें और 386 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 398 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 386 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 370 रुपए आ सकता है। आईटीसी  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 310 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 295 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 147 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 157 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 और 133 रुपए आ सकता है। सशुन फार्मा  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 381 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 393 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 381 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 और 364 रुपए आ सकता है। जुआरी एग्रो  को 197 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 206

सोना आ सकता है 20500 रुपए

नई दिल्‍ली। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च एजेंसी का कहना है कि अमरीकी फैडरल रिजर्व यदि ब्‍याज दरें बढ़ाता है तो देश में सोने के दाम में खासी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस एजेंसी का कहना है कि सोना गिरकर पांच साल पहले के स्‍तर 20500 रुपए प्रति दसग्राम तक आ सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए सोने के प्रति नकारात्‍मक आउटलुक बनाए रखते हुए रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यदि अमरीका में ब्‍याज दरें बढ़ती है तो सोने के घरेलू दाम गिर सकते हैं और यह रेंज 20500 से 24000 रुपए प्रति दसग्राम रह सकती है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोना ढीला रह सकता है और यह 900-1050 डॉलर प्रति औंस के बीच आ सकता है। वैश्विक विकास दर में घटोतरी के ऐसे समय में सोने के दाम गिरकर 900 डॉलर प्रति औंस के नीचे भी आ सकते हैं। जो 2009 के पूर्व का स्‍तर है। सोने के घरेलू मांग पर एजेंसी का कहना है कि चीन और भारत सोने में दुनिया की आधी मांग रखते हैं। ये दोनों देश 2011-2012 के मांग के स्‍तर को बनाए रखेंगे। हालांकि, वर्ष 2015 की पहली तिमाही में चीन और भारत के रुख में विपरीत स्थिति देखने को मिली है। इस तिमाही