संदेश

सात शेयर आज कारोबार के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 फरवरी 2016 को पीएफसी, जस्‍ट डॉयल, ग्राइंडवैल नार्टन, बैंक ऑफ बड़ौदा, अदानी पोर्टस, आर्कोटेक और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन  को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 147 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 155 रुपए एवं 159 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 144 रुपए एवं 138 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल  को 530 रुपए के ऊपर खरीदें और 501 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 554 रुपए एवं 583 रुपए है। यदि यह 498 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 और 430 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस  को 214 रुपए के ऊपर खरीदें और 207 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 219 रुपए एवं 225 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 202 और 192 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा  को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 143 रुपए एवं 148 रुपए है। यदि यह 134 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 और 123 रुपए आ सकता है। आर्कोटेक  को 355 रुपए के ऊपर खरीदें और 350 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 368 रुपए

चार शेयर आज दांव लगाने के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 फरवरी 2016 को फिनिक्‍स मिल्‍स, वोकहार्ड, डॉ. लाल पाथ लैब्‍स और सुप्रीम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। फिनिक्‍स मिल्‍स  को 278 रुपए के ऊपर खरीदें और 275 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 282 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 275 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 270 रुपए एवं 266 रुपए आ सकता है। वोकहार्ड  को 795 रुपए के ऊपर खरीदें और 777 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 826 रुपए एवं 861 रुपए है। यदि यह 774 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 746 और 697 रुपए आ सकता है। डॉ. लाल पाथ लैब्‍स  को 842 रुपए के ऊपर खरीदें और 831 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 859 रुपए एवं 879 रुपए है। यदि यह 826 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 814 और 786 रुपए आ सकता है। सुप्रीम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंडिया  को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 89 रुपए एवं 101 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 और 65 रुपए आ सकता है।

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 फरवरी 2016 को एक्सिस बैंक, टाटा स्‍टील, कोल इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीईएससी और शालीमार पेंटस पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 420 रुपए के ऊपर खरीदें और 410 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 426 रुपए एवं 434 रुपए है। यदि यह 410 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 408 रुपए एवं 390 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 249 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 255 रुपए एवं 264 रुपए है। यदि यह 237 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 216 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 326 रुपए के ऊपर खरीदें और 320 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 334 रुपए एवं 344 रुपए है। यदि यह 318 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 312 और 300 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ इंडिया  को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 133 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 147 रुपए एवं 156 रुपए है। यदि यह 132 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 126 और 115 रुपए आ सकता है। सीईएससी  को 430 रुपए के ऊपर खरीदें और 426 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 436 रुपए एवं 441 रुप

आठ शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 फरवरी 2016 को टाटा मोटर्स, अरबिंदो फार्मा, भारती इंफ्राटेल, जेट एयरवेज, आइडिया सेलुलर, अरविंद, रिप्रो इंडिया और सांघी मूवर्स पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 301 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 310 रुपए एवं 323 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 279 रुपए एवं 265 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 377 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 396 रुपए एवं 409 रुपए है। यदि यह 375 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 366 और 348 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 548 रुपए के ऊपर खरीदें और 528 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 567 रुपए एवं 592 रुपए है। यदि यह 525 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 512 और 490 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 110 रुपए के ऊपर खरीदें और 106 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 114 रुपए एवं 117 रुपए है। यदि यह 106 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 103 और 98 रुपए आ सकता है। सांघी मूवर्स  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्

आज छह शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 फरवरी 2016 को एसबीआई, सिप्‍ला, गुइईयर, भारती इंफ्राटेल, एनर्जी डेवलपमेंट और नवीन फ्लोरिन पर दांव लगा सकते हैं। एसबीआई  को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 172 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 149 रुपए एवं 144 रुपए आ सकता है। सिप्‍ला  को 544 रुपए के ऊपर खरीदें और 534 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 553 रुपए एवं 566 रुपए है। यदि यह 532 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 524 और 512 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 361 रुपए के ऊपर खरीदें और 354 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 366 रुपए एवं 376 रुपए है। यदि यह 354 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 350 और 344 रुपए आ सकता है। एनर्जी डेवलपमेंट  को 43 रुपए के ऊपर खरीदें और 40 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 46 रुपए एवं 49 रुपए है। यदि यह 40 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 38 और 33 रुपए आ सकता है। गुडईयर  को 481 रुपए के ऊपर खरीदें और 477 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 491 रुपए एवं 499 रुपए है। यदि यह 476 रुपए के नीचे