संदेश

आठ शेयर 28 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 नवंबर 2016 हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, अरविंद, टेक महिंद्रा, यूपीएल, सन फार्मा, सोनाटा सॉफ्टेवयर, किर्लोस्‍कर ब्रदर्स और जीएनएफसी पर दांव लगा सकते हैं। हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 210 रुपए एवं 215 रुपए है। यदि यह 198 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 186 रुपए आ सकता है। अरविंद को 363 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 369 रुपए एवं 377 रुपए है। यदि यह 355 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 और 340 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा को 488 रुपए के ऊपर खरीदें और 478 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 496 रुपए एवं 506 रुपए है। यदि यह 477 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 और 452 रुपए आ सकता है। यूपीएल को 623 रुपए के ऊपर खरीदें और 618 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 636 रुपए एवं 646 रुपए है। यदि यह 616 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 612 रुपए और 594 रुपए आ सकता है। किर्लोस्‍कर ब्रदर्स को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका

पांच शेयर 25 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 25 नवंबर 2016 हिंदुस्‍तान जिंक, कैमलिन फाइन साइंसेज, काकतिया सीमेंटस, सतिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क्‍स और क्‍लैरिस लाइफसाइंसेज पर दांव लगा सकते हैं। हिंदुस्‍तान जिंक को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 269 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 281 रुपए एवं 290 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 रुपए एवं 255 रुपए आ सकता है। कैमलिन फाइन साइंसेज को 106 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 115 रुपए एवं 124 रुपए है। यदि यह 101 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 और 85 रुपए आ सकता है। काकतिया सीमेंटस को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 256 रुपए एवं 265 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 232 और 215 रुपए आ सकता है। सतिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क्‍स को 392 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 417 रुपए एवं 431 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 379 रुपए और 351 रुपए आ सकता है। क्‍लैरिस लाइफसाइंसेज को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 264 रुपए के स्‍ट

पांच शेयर 24 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 नवंबर 2016 हैवेल्‍स इंडिया, सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स, व्‍हर्लपूल, वेदांता और रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर दांव लगा सकते हैं। सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स को 735 रुपए के ऊपर खरीदें और 718 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 751 रुपए एवं 771 रुपए है। यदि यह 716 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 704 रुपए एवं 675 रुपए आ सकता है। वेदांता को 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 223 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 211 और 207 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 482 रुपए के ऊपर खरीदें और 472 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 495 रुपए एवं 513 रुपए है। यदि यह 470 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 460 और 440 रुपए आ सकता है। व्‍हर्लपूल को 935 रुपए के ऊपर खरीदें और 926 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 952 रुपए एवं 965 रुपए है। यदि यह 926 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 921 रुपए और 900 रुपए आ सकता है। हैवेल्‍स इंडिया को 328 रुपए के ऊपर खरीदें और 324 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 335 रुपए

छह शेयर 22 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 नवंबर 2016 भारती इंफ्राटेल, टोक्‍यो प्‍लास्‍ट इंटरनेशनल, डॉ. लाल पैथ लैब्‍स, बैंक ऑफ बड़ौदा, पेनेसिया बायॉटेक और अपर गंगेज शुगर पर दांव लगा सकते हैं। भारती इंफ्राटेल को 361 रुपए के ऊपर खरीदें और 358 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 365 रुपए एवं 371 रुपए है। यदि यह 357 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 353 रुपए एवं 347 रुपए आ सकता है। अपर गंगेज शुगर को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 287 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 276 और 256 रुपए आ सकता है। टोक्‍यो प्‍लास्‍ट इंटरनेशनल को 90 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 96 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 83 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 78 और 68 रुपए आ सकता है। डॉ. लाल पैथ लैब्‍स को 1238 रुपए के ऊपर खरीदें और 1230 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1279 रुपए एवं 1325 रुपए है। यदि यह 1224 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1190 रुपए और 1141 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा को 167 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स

निफ्टी ने आठ हजार का स्‍तर तोड़ा तो बढ़ेगी मंदी

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्‍ताह भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सरकार द्वारा विमुद्रीकरण के फैसले से कई कंपनियों के अगले तिमाही नतीजो पर नकारत्मक असर पड़ने की संभावना से बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अमरीका में अगले माह ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में अमरीकी बांड एवं डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जो भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए नकारात्मक संकेत है और इसी वजह से विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली देखी जा रही है। लंबे समय से बाजार को सपोर्ट देने वाले बैंकिंग सैक्‍टर ने ही पिछले सप्ताह बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बनाया। दिग्गज प्राइवेट बैंकों में विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली इस दबाव का प्रमुख कारण रहा। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 8074/26150 के स्तर पर लगभग 2.68/2.49 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: विदेशी निवेशकों का रुख बाजार की दिशा में मुख्य भूमिका निभाएगा, जो बाजार में लगातार बिकवाली करते नजर आ रहे है, गत सप्ताह भी उनके द्वारा लगभग 6000 करोड़ की भारी बिकवाली देखी गई। एफएंड