शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी झटकों के साथ


हितेंद्र वासुदेव
भारतीय शेयर बाजार बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स ने पिछले सप्‍ताह 15683 अंक की ऊंचाई को छूआ जो पहले सालाना लक्ष्‍य 15615 को पार कर गया। कैलेंडर वर्ष 2007 के लिए स्‍तर 15615 था। यह स्‍तर हमने आपको इस साल जनवरी में ही बता दिया था। वर्ष 2007 के लिए दूसरा लक्ष्‍य 20851 अंक का है। हालांकि, यह सब भावों के हलचल पर निर्भर है। इस दौरान बाजार में करेक्‍शन के दौर दिखेंगे जो उतार चढ़ाव के होंगे। सेंसेक्‍स ने 144 कैलेंडर दिनों में अपने पिछले ऊपरी स्‍तर 14724 को पीछे छोड़ दिया। अंक संख्‍या 144 फिबोनासी संख्‍या है। हालांकि, अब आगे सेंसेक्‍स में करेक्‍शन देखने को मिलेगा और यह 14724 से नीचे आ भी आ सकता है लेकिन करेक्‍शन इसमें नई संभावनाओं को पैदा करेगा और यह बढ़त को नहीं छोड़ पाएगा। यानी सेंसेक्‍स करेक्‍शन के बाद ऊपर उठेगा।

सेंसेक्‍स जब तक 12300 से नीचे नहीं आता और कैलेंडर वर्ष 2007 में इस स्‍तर से नीचे बंद नहीं होता घबराने की कोई बात नहीं है। जबकि इसके विपरीत स्थिति में यह 12300 से नीचे रहता है तो लंबी अवधि में नुकसान बढ़ सकता है। गहरे करेक्‍शन के बाद हर ब्रेकआउट वेव्‍स का विस्‍तार करेगा। इस समय पांचवीं वेव का विस्‍तार और विस्‍तार हो रहा है। जब यह पूरी हो जाएगी तो सुपर लांग टर्म बुल मार्केट पूरा हो जाएगा। हर गिरावट और करेक्‍शन अगली तगड़ी रैली को जन्‍म देगी और यह खेल कई साल तक चलता रहेगा।

यदि डॉव जोंस के सौ साल के चार्ट को देखें तो आपको अपने कई सवालों का जवाब स्‍वत: मिल जाएगा। यह चार्ट आपको हर तरह की स्थिति से अवगत करा देगा जिसने समूची सदी में नई ऊंचाईयों को भी छूआ है। गत सप्‍ताह सेंसेक्‍स 15295.03 अंक पर खुला और नीचे में 15160.27 अंक गया और ऊपर में यह 15683.03 अंक तक आया। अंत में यह 15565.55 अंक पर बंद हुआ जो साप्‍ताहिक आधार पर 265 अंक की बढ़ोतरी दिखाता है। पिछली 22 जून को सेंसेक्‍स के 14467 अंक पर बंद होने के बाद से ही सेंसेक्‍स तेजी पर सवार है। यह नीचे में 14829 अंक आ सकता है यदि शुक्रवार को सेंसेक्‍स 15113 अंक से नीचे पर बंद होता है तो। इसका साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 15778 और 16301 अंक है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 15469, 15256 और 15160 अंक पर है। पहला अहम लक्ष्‍य 16172/16301 अंक है और अंतत: लक्ष्‍य 18588 अंक है। आने वाले दिनों में सेंसेक्‍स 16100/16300 के बीच घूमता हुआ दिख सकता है। लेकिन भय इंट्रा डे करेक्‍शन का है जो मुनाफा वसूली से आता है।

पूरे परिदृश्‍य को इलियट वेव काउंट में देखें :
फर्स्‍ट काउंट :
वेव 1- 2594 to 3758;
वेव 2- 3758 to 2828;
वेव 3-2828 to 12671;
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i- 2904 to 3416
वेव ii- 3416 to 2904
वेव iii- 2904 to 6249
वेव iv- 6249 to 4227
वेव v- 4227 to 12671
वेव 4
वेव a -12671 to 8799
वेव b-8799 to 14723
वेव c-14723 to 12316
वेव 5- 12316 to 15683 (चालू तेजी का दौर प्रगति पर है)
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 5
वेव 1- 12316 to 13386
वेव 2- 13386 to 12425
वेव 3- 12425 to 14384
वेव 4-
वेव a- 14384 to 13554
वेव b- 13554 to 14683
वेव c- 14683 to 13946
वेव 5- 13946 to 155683 (चालू तेजी चल रही है- वेव प्रगति पर है)

सप्‍ताह के लिए रणनीति
करेक्‍शन के तहत 15469/15256/15160 के स्‍पोर्ट स्‍तर खरीद के लिए काम आ सकते हैं। उम्‍मीद 15778/16301 अंक की है। कारोबारी मुनाफा वसूली के बारे में सोच सकते हैं या फिर गर्मी के जारी रहने पर इस पर सवार रह सकते हैं। साप्‍ताहिक बंद 15133 से नीचे होता है तो शेयर बाजार का रुझान मंदी की ओर पलट सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स