सेंसेक्‍स नई उम्‍मीदों की ओर

हितेंद्र वासुदेव
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 19038.20 अंक पर खुला ओर यही स्‍तर इसका सप्‍ताह में नीचला स्‍तर रहा। जबकि यह ऊपर में 20323.76 अंक तक गया और बंद 20206.95 अंक पर हुआ। यानी सप्‍ताह भर में 1044.38 अंक का उछाल। सेंसेक्‍स का यह मजबूत बंद स्‍तर सकारात्‍मक संकेत देता है और यह साप्‍ताहिक स्‍तर पर ऐतिहासिक बढ़त थी। कलैंडर वर्ष 2007 का आखिर सप्‍ताह सकारात्‍मक रहा और मजबूती के संकेत देकर गया।

अगले सप्‍ताह में सेंसेक्‍स का रेसीसटेंस 20500-20584 अंक पर होगा1 सेंसेक्‍स बढ़कर 20584 अंक के ऊपर बंद होता है तो यह तय है कि यह ब्रेकआउट करेगा। ऐसा होता है तो सेंसेक्‍स 24 हजार अंक तक पहुंचने की उम्‍मीद की जा सकती है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 19946-19568-18886 पर मिलेगा। यदि सेंसेक्‍स घटकर 18800 अंक से नीचे बंद होता है तो यह सेंसेक्‍स के लिए घातक हो सकता है और शार्ट टर्म में तेजी के संकेत नहीं रहेंगे। सेंसेक्‍स के लिए ऊपरी स्‍तर को पार करना और साप्‍ताहिक बंद 20500 अंक से ऊपर होना महत्‍वपूर्ण होगा।

वेव विश्‍लेषण

वेव I-2594 से 3758
वेव II-3758 से 2904
वेव III-इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव 1- 2904 से 6249
वेव 2-6249 से 4227
वेव 3-4227 से 12671
वेव IV- 12671 से 8799
वेव V- इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव 1-8799 से 14724
वेव 2-इंटरनल्‍स इस तरह:
वेव A- 14724 से 12316
वेव B-12316 से 15868
वेव C-15868 से 13779
वेव 3- 13799 से 20498 (वर्तमान में यह प्रगति पर है)
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3 इस तरह:
वेव i-13799 से 20238
वेव ii-20238 से 18886
इंटरनल्‍स ऑफ वेव ii
वेव a-20238 से 18182
वेव b-18182 से 20498
वेव c-20498 से 18886
वेव iii – 18886 से 20323 (वेव iii- यह शुरु होगी)

अब बात करते हैं वर्ष 2008 के लिए। दिसंबर 2006 में वर्ष 2007 के लिए मैंने बताया था कि सेंसेक्‍स 15600 और 20800 अंक के दो उच्‍च स्‍तर बना सकता है। जबकि सेंसेक्‍स ने 20498 अंक की ऊंचाई तय की। निचले स्‍तर की बात करें तो मैंने यह रेंज 12207 और 10378 अंक बताई थी। वर्ष 2007 के लिए सेंटर पाइंट 12207 अंक था। पिछले तीन साल में सेंसेक्‍स ने सेंटर पाइंट को नहीं तोड़ा है। यह इसके नजदीक तो आया लेकिन यहां से लेवल 3 और लेवल 4 की ओर लौट गया।

वर्ष 2008 के लिए वार्षिक लेवल 3 होगा 23031 अंक और चौथा लेवल 31213 अंक का। वर्ष 2008 का सेंटर पाइंट 17673 अंक होगा जबकि दूसरे स्‍तर का अंक 14849 अंक होगा। वर्ष 2008 के लिए संभावित रेंज 23031 से 17673 अंक। किसी असामान्‍य स्थिति में गिरकर 14849 अंक आने की आशंका। हालांकि, सेंसेक्‍स 23031 अंक से ऊपर रहेगा और यह 31213 अंक की ऊंचाई को नापेगा। वर्ष 2008 में बीएसई कैप गुडस, बीएसई ऑयल एंड गैस, बीएसई मेटल इंडेक्‍स बेहतर रहेंगे। बीएसई बैंक इंडेक्‍स आउटपरफार्मर होगा। सीएनएक्‍स मिड कैप 200 इंडेक्‍स में मजबूती दिखाई देगी। इस साल अनेक मिड कैप शेयर लार्ज कैप में और स्‍मॉल कैप, मिड कैप में बदलती नजर आएंगी।

सप्‍ताह की रणनीति

बीएसई सेंसेक्‍स 20500 अंक को पार करने की स्थिति में ब्रेकआउट होगा और फ्रंटलाइन शेयरों में गति देखने को मिलेगी। इंडेक्‍स से जुड़े शेयरों में खरीद की सलाह इसके 20500 अंक से ऊपर बंद होने पर। यदि सेंसेक्‍स 18886 अंक से नीचे आता है तो शार्ट टर्म में लांग पोजीशन संकट में फंस सकती है। जब तक इंडेक्‍स 18886 से ऊपर है चिंता की कोई बात नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

हताशा से उबरो पार्थ