शेयर बाजार पहुंचा मजबूत स्थिति में
भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स अब 18 हजार अंक की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहा है। पिछले सप्ताह वेबदुनिया के इस कॉलम में इस तैयारी का उल्लेख किया गया था, जिसके जल्दी ही फलीभूत होने की उम्मीद की जा सकती है। शेयर बाजार में मजबूती का यह ट्रेंड आम बजट तक बना रह सकता है। हालांकि, बीच बीच में कुछ करेक्शन आ सकता है लेकिन बाजार के पूरी तरह साफ होने का अंदेशा नहीं है। निवेशक सैक्टर के बजाय स्टॉक विशेष पर अधिक ध्यान दें जो उन्हें बेहतर कमाई दे सकता है। यथा सौर ऊर्जा आयोजन पर सरकारी घोषणा होने की उम्मीद से वेबेल एसएल एनर्जी में करंट की उम्मीद थी और इस कॉलम में पिछले सप्ताह निवेशकों को इस शेयर पर ध्यान देने की सलाह दी गई थी जो सच ठहरी एवं इस कंपनी के शेयरों ने नई ऊंचाई को छूआ। इसी तरह स्टॉक विशेष पर दिया गया ध्यान आपको समृद्ध बना सकता है लेकिन हरेक दांव सचेत रहकर खेलें एवं आंशिक मुनाफावसूली का मंत्र अपनाएं रखें। इस सप्ताह फ्यूचर एंड ऑप्शन के तहत नवंबर सीरिज का निपटान होगा। इस वजह से शेयर बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। दो तरफा उतार चढ़ाव पोजीशन रोलओवर करने के लिए आम न...