आज दांव लगाएं इन 9 शेयरों पर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 दिसंबर 2014 को एचसीएल टेक्नालॉजिज, हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज, बीपीसीएल, जेट एयरवेज, एस्सार ऑयल, शेरोन बॉयो-मेडिसिन, एबीबी, डेल्टा कॉर्प और टेक महिंद्रा पर दांव लगा सकते हैं।
एचसीएल टेक्नालॉजिज को 1565 रुपए के ऊपर खरीदें और 1529 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1590 रुपए एवं 1620 रुपए है। यदि यह 1529 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1505 रुपए एवं 1445 रुपए आ सकता है।
बीपीसीएल को 650 रुपए के ऊपर खरीदें और 642 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 655 रुपए एवं 665 रुपए है। यदि यह 642 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 636 और 625 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 405 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 416 एवं 433 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 377 और 355 रुपए आ सकता है।
शेरोन बॉयो-मेडिसिन को 43 रुपए के ऊपर खरीदें और 40 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 47 रुपए एवं 51 रुपए है। यदि यह 40 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 36 रुपए एवं 31 रुपए आ सकता है।
एस्सार ऑयल को 105 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 108 रुपए एवं 112 रुपए है। यदि यह 102 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 99 रुपए एवं 95 रुपए आ सकता है।
एबीबी को 1180 रुपए के ऊपर खरीदें और 1170 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1214 रुपए एवं 1253 रुपए है। यदि यह 1170 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1141 रुपए एवं 1100 रुपए आ सकता है।
डेल्टा कॉर्प को 96 रुपए के ऊपर खरीदें और 94 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 102 रुपए एवं 105 रुपए है। यदि यह 94 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 92 रुपए एवं 85 रुपए आ सकता है।
हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 202 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 208 रुपए एवं 212 रुपए है। यदि यह 202 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 199 रुपए एवं 195 रुपए आ सकता है।
टेक महिंद्रा को 2540 रुपए के ऊपर खरीदें और 2525 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2580 रुपए एवं 2631 रुपए है। यदि यह 2525 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2486 रुपए एवं 2431 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ