आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 मई 2016 को ईरोज इंटरनेशनल, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, अरमान फाइनेंस, सासकेन कम्युनिकेशन, तलवलकर, ग्रेनुअलस इंडिया और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। ईरोज इंटरनेशनल को 195 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 198 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 188 रुपए एवं 181 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स को 282 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 284 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 273 और 270 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 292 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 299 रुपए एवं 302 रुपए है। यदि यह 291 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 289 और 286 रुपए आ सकता है। अरमान फाइनेंस को 233 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 245 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 और 209 रुपए आ सकता है। सासकेन कम्युनिकेशन को 329 रुपए के ऊपर ...