आज दांव लगाने के लिए सात शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 मई 2016 को आदित्य बिड़ला नुवो, टाटा कम्युनिकेशंस, नाहर पॉलि, प्राइम प्लाटिक्स, इंडियन होटल्स कंपनी, हैक्जोवयर और इंडियाबुल्स फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं।
आदित्य बिड़ला नुवो को 1020 रुपए के ऊपर खरीदें और 997 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1045 रुपए एवं 1076 रुपए है। यदि यह 995 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 975 रुपए एवं 925 रुपए आ सकता है।
टाटा कम्युनिकेशंस को 452 रुपए के ऊपर खरीदें और 445 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 460 रुपए एवं 471 रुपए है। यदि यह 443 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 438 और 425 रुपए आ सकता है।
नाहर पॉलि को 51 रुपए के ऊपर खरीदें और 48 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 55 रुपए एवं 58 रुपए है। यदि यह 48 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 45 और 42 रुपए आ सकता है।
प्राइमा प्लास्टिक्स को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 170 रुपए एवं 174 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 159 और 152 रुपए आ सकता है।
हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज को 219 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 223 रुपए एवं 226 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 211 और 204 रुपए आ सकता है।
इंडियन होटल्स कंपनी को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 119 रुपए एवं 123 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 111 और 109 रुपए आ सकता है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को 730 रुपए के ऊपर खरीदें और 722 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 734 रुपए एवं 738 रुपए है। यदि यह 722 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 719 और 711 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ