शेयर बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद
भारतीय शेयर बाजार में गत सप्ताह उठापटक के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई लेकिन टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजो से बुधवार को बाजार में दबाव देखा गया। हालांकि, निफ्टी और सेंसेक्स में इतनी ज्यादा गिरावट नहीं थी लेकिन कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को बाजार निचले स्तरों से रिकवर होने में कामयाब रहा एवं अंतिम दो दिनों में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सबसे अच्छी बात यह थी की यह तेजी व्यापक थी जहां आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, आयल एंड गैस और मेटल सभी प्रमुख सैक्टर ने योगदान दिया। एचडीएफसी बैंक में आरबीआई द्वारा एफआईआई निवेश की सीमा बढ़ाने से बैंकिंग सैक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8821/28468 के स्तर पर 0.32/0.47 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: गुरुवार को फरवरी माह की एफएंडओ कटान के चलते बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है। घरेलू संस्थागत निवेशक तथा विदेशी निवेशको का रुख बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण बना रहेगा। डॉलर इंडेक्स एवं विदेशी ब