संदेश

आज दांव लगाएं इन आठ शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 जनवरी 2015 को वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना, ईसीई इंडस्‍ट्रीज, हैक्‍जावेयर और ओके प्‍लाई पर दांव लगा सकते हैं। इंफोसिस  को 2085 रुपए के ऊपर खरीदें और 2027 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 2145 रुपए एवं 2220 रुपए है। यदि यह 2027 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1965 रुपए एवं 1845 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 525 रुपए के ऊपर खरीदें और 518 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 530 रुपए एवं 534 रुपए है। यदि यह 518 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 515 रुपए एवं 513 रुपए आ सकता है। इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना  को 117 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 122 रुपए एवं 128 रुपए है। यदि यह 109 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 104 रुपए एवं 92 रुपए आ सकता है। ओके प्‍लाई  को 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 115 रुपए एवं 118 रुपए है। यदि यह 109 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 107 और 103 रुपए आ सकता है। ईसीई इंडस्‍ट्रीज  को 147 रुपए

बीपीसीएल खरीदें : एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने पोजीशनल टेक्निकल पिक के तहत बीपीसीएल के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने बीपीसीएल को 660 रुपए से 675 रुपए के बीच ख्‍रीदने की राय दी है। इसका मौजूदा बाजार भाव 674.5 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 760 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि 5 से 10 दिन बताई है। स्‍टॉप लॉस 632 रुपए का रखें।

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जनवरी 2015 को वालचंदनगर इंडस्‍ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, स्‍टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट, व्‍हील्‍स इंडिया, बीपीसीएल, एशियन पेंटस, टीवीएस मोटर और श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस  को 824 रुपए के ऊपर खरीदें और 810 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 834 रुपए एवं 850 रुपए है। यदि यह 810 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 795 रुपए एवं 765 रुपए आ सकता है। टीवीएस मोटर्स  को 297 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 301 रुपए एवं 307 रुपए है। यदि यह 291 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 287 रुपए एवं 278 रुपए आ सकता है। स्‍टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट  को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 199 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 177 रुपए आ सकता है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट  को 1054 रुपए के ऊपर खरीदें और 1047 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1063 रुपए एवं 1078 रुपए है। यदि यह 1047 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1038 और 1023 रुपए आ सकता है। वा

टाटा ग्लोबल बेवेरीजिज, इंडिया सीमेंट बेचें

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत टाटा ग्‍लोबल बेवेरीजिज और इंडिया सीमेंट के शेयर बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत टाटा ग्‍लोबल बेवेरीजिज को मौजूदा भाव 148.15 से 150.50 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 133 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि 1 से 2 सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 155 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत इंडिया सीमेंट को मौजूदा भाव 82.40 से 84 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 73 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि 1 से 2 सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 87.50 रुपए का रखें।

आज इन 7 शेयरों में करें कारोबार

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 8 जनवरी 2015 को ओएनजीसी, जुबिलेंट लाइफ साइंसेस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मारुति सुजूकी, ब्रिटानिया इंडस्‍ट्रीज, टीवीएस मोटर और रिलायंस पर दांव लगा सकते हैं। ओएनजीसी  को 340 रुपए के ऊपर खरीदें और 335 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 344 रुपए एवं 349 रुपए है। यदि यह 335 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 331 रुपए एवं 324 रुपए आ सकता है। जुबिलेंट लाइफ साइंसेस  को 162 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 165 रुपए एवं 172 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 रुपए एवं 144 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 459 रुपए के ऊपर खरीदें और 452 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 465 रुपए एवं 475 रुपए है। यदि यह 452 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 445 रुपए एवं 433 रुपए आ सकता है। मारुति सुजूकी  को 3490 रुपए के ऊपर खरीदें और 3473 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 3510 रुपए एवं 3540 रुपए है। यदि यह 3473 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3425 और 3405 रुपए आ सकता है। ब्रिटानिया इंडस्‍ट्रीज  को 1980 रुप