टाटा ग्लोबल बेवेरीजिज, इंडिया सीमेंट बेचें

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत टाटा ग्‍लोबल बेवेरीजिज और इंडिया सीमेंट के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत टाटा ग्‍लोबल बेवेरीजिज को मौजूदा भाव 148.15 से 150.50 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 133 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि 1 से 2 सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 155 रुपए का रखें।
एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत इंडिया सीमेंट को मौजूदा भाव 82.40 से 84 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 73 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि 1 से 2 सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 87.50 रुपए का रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ