संदेश

सोने - चांदी में गिरावट पर खरीद है बढ़िया विकल्प

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की शुरुआत से ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में एफओएमसी अमरीकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुक्रवार को अमरीका के जीडीपी के आंकड़े भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, जिसकी वजह से शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इस सप्ताह में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है । अतः निवेशकों को सोने-चांदी में निचले स्तरों पर खरीददारी की नीति अपनानी चाहिए । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 31 रुपए (0.11 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27895 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ एवं चांदी मार्च वायदा 1860 रुपए (4.65 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 38105 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 28200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 38250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 11 डॉलर औंस एवं चांदी 1.03

आज कारोबार के लिए दस शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जनवरी 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा कैमिकल्‍स, भारती एयरटेल, एचडीआईएल, एक्सिस बैंक, भगेरिया डाय, आईटीसी, अपोलो टायर्स, अंबुजा सीमेंट और पिट्टी लेमिनेशंस पर दांव लगा सकते हैं। अंबुजा सीमेंट  को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 260 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 रुपए एवं 244 रुपए आ सकता है। अपोलो टायर्स  को 236 रुपए के ऊपर खरीदें और 232 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 240 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 228 और 223 रुपए आ सकता है। आईटीसी  को 371 रुपए के ऊपर खरीदें और 366 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 374 एवं 378 रुपए है। यदि यह 366 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 360 और 356 रुपए आ सकता है। एचडीआईएल  को 98 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 101 रुपए एवं 106 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 रुपए एवं 82 रुपए आ सकता है। भगेरिया डाय  को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 124 रुपए क

सात शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 जनवरी 2015 को टाइटन इंडस्‍ट्रीज, डीएलएफ, शोभा डेवलपर्स, डिशमेन फार्मा, अमरराजा बैटरीज, सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। टाइटन इंडस्‍ट्रीज  को 436 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 445 रुपए एवं 458 रुपए है। यदि यह 424 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 414 रुपए एवं 395 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 167 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 160 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 और 152 रुपए आ सकता है। डिशमेन फार्मा  को 162 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 170 एवं 179 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 146 और 130 रुपए आ सकता है। अमरराजा बैटरीज  को 905 रुपए के ऊपर खरीदें और 898 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 957 रुपए एवं 1002 रुपए है। यदि यह 898 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 रुपए एवं 800 रुपए आ सकता है। शोभा डेवलपर्स  को 502 रुपए के ऊपर खरीदें और 498 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका  

आज दांव लगाएं इन 9 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 जनवरी 2015 को जेट एयरवेज, आईसीआईसीआई बैंक, राने ब्रेक लाइनिंग, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, आरईसी, राजलक्ष्‍मी इंडस्‍ट्रीज, सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज, मैक्‍स इंडिया और रीसा इंटरनेशनल पर दांव लगा सकते हैं। जेट एयरवेज  को 502 रुपए के ऊपर खरीदें और 476 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 522 रुपए एवं 549 रुपए है। यदि यह 476 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 452 रुपए एवं 408 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक  को 384 रुपए के ऊपर खरीदें और 379 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 388 रुपए एवं 391 रुपए है। यदि यह 379 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 और 366 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 328 रुपए के ऊपर खरीदें और 321 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 332 एवं 336 रुपए है। यदि यह 321 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 317 और 312 रुपए आ सकता है। राजलक्ष्‍मी इंडस्‍ट्रीज  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 257 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 277 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 257 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 247 रुपए एवं 227 रुपए आ सकता है। रीसा इंटरन

जारी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त

इंदौर । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 210 रुपए (0.76 फीसदी ) की बढ़त लेकर 27864 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 904 रुपए (2.31 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त लेकर 39965 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । सोने-चांदी की कीमतों में आगे और भी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा मंथली 60 बिलियन यूरो का बांड खरीदारी कार्यक्रम शुरू किया गया है जो कि सोने-चांदी की कीमतों को आगे और सहारा देगा। स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 28350 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 40100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 13 डॉलर औंस एवं चांदी 0.61 डॉलर औंस साप्ताहिक बढ़कर क्रमशः 1293/18.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने - चांदी के चार्ट पर अच्छी तेजी नजर आ रही है और इनकी कीमतों में आगे और भी बढ़त देखने को मिल सकती है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 28300 रुपए का ऊपरी स्तर निकटतम  रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर न