संदेश

आज 8 शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 अगस्‍त 2015 को टेक महिंद्रा, भेल, एस्‍सार ऑयल, चेन्‍नई पेट्रोलियम, सन टीवी नेटवर्क, टीवीएस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज और एफडीसी पर दांव लगा सकते हैं। टेक महिंद्रा  को 542 रुपए के ऊपर खरीदें और 536 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 546 रुपए एवं 552 रुपए है। यदि यह 536 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 532 रुपए एवं 527 रुपए आ सकता है। भेल  को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 264 और 255 रुपए आ सकता है। एस्‍सार ऑयल  को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 204 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 212 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 199 और 192 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 252 रुपए एवं 267 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 और 198 रुपए आ सकता है। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 302 रुपए के स्‍टॉप

आज 7 शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 अगस्‍त 2015 को चेन्‍नई पेट्रोलियम, आईनोक्‍स लेजर, यूपीएल, एस्‍सार ऑयल, भेल, वोकहार्ट और वर्धमान पॉलिटैक्‍स पर दांव लगा सकते हैं। यूपीएल  को 566 रुपए के ऊपर खरीदें और 558 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 574 रुपए एवं 586 रुपए है। यदि यह 558 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 550 रुपए एवं 540 रुपए आ सकता है। भेल  को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 264 और 255 रुपए आ सकता है। एस्‍सार ऑयल  को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 204 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 212 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 199 और 192 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम  को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 196 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 235 रुपए है। यदि यह 196 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 182 और 159 रुपए आ सकता है। आईनोक्‍स लेजर  को 248 रुपए के ऊपर खरीदें और 245 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 260 रुपए एवं 274 रुपए है।

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 अगस्‍त 2015 को एचपीसीएल, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आधुनिक इंडस्‍ट्रीज, राम मिनरल्‍स एंड कैमिकल्‍स, केशोराम इंडस्‍ट्रीज, एस्‍कॉर्टस और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 394 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 398 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 रुपए एवं 380 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी  को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 288 रुपए एवं 292 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 274 और 265 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल  को 976 रुपए के ऊपर खरीदें और 951 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 994 रुपए एवं 1020 रुपए है। यदि यह 951 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 930 और 890 रुपए आ सकता है। आधुनिक इंडस्‍ट्रीज  को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 170 रुपए एवं 182 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 144 और 130 रुपए आ सकता है। राम मिनरल्‍स एंड कैमिकल्‍स  को 255 रुपए के ऊपर खरीदें और 250

सोना-चांदी रिकवरी के लिए तैयार

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली जो कि दोनों कीमती धातुओं में सुधार का एक संकेत है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 114 रुपए ( 0.46 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24895 रुपए पर बंद हुआ । वहीं सितंबर वायदा चांदी छह रुपए (0.02 फीसदी) की मामूली साप्ताहिक बढ़त लेकर 34031 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25050 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में 1.35 डॉलर (0.12 फीसदी) की गिरावट लेकिन चांदी में 0.062 डॉलर ( 0.42 फीसदी) की साप्ताहिक बढ़त देखी गई । दोनों क्रमशः 1093.65 एवं 14.81 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि  सोना और चांदी में चार्ट पर एक बॉटम बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि दोनों कीमतों धातुओं में रिकवरी का एक संकेत हैं । अतः निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए एवं महत्वपूर्ण टेक

आज दांव लगाने के लिए सात शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अगस्‍त 2015 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्टस, किर्लोस्‍कर न्‍यूमैटिक, रुशिल डेकोर, शैली इंजीनियरिंग प्‍लास्टिक्‍स, एस्‍कॉर्टस और ऑर्चिड कैमिकल्‍स पर दांव लगा सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 219 रुपए एवं 225 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 204 रुपए एवं 196 रुपए आ सकता है। अदानी पोटर्स  को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और 343 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 352 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 339 और 333 रुपए आ सकता है। एस्‍कॉर्टस  को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 और 143 रुपए आ सकता है। ओर्चिड कैमिकल्‍स  को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 78 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 और 61 रुपए आ सकता है। रुशिल डेकोर जंजराट्रीज को 131 रुपए के ऊपर खरीदें और 122