आज दांव लगाने के लिए सात शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अगस्त 2015 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्टस, किर्लोस्कर न्यूमैटिक, रुशिल डेकोर, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स, एस्कॉर्टस और ऑर्चिड कैमिकल्स पर दांव लगा सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 219 रुपए एवं 225 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 204 रुपए एवं 196 रुपए आ सकता है।
अदानी पोटर्स को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और 343 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 352 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 339 और 333 रुपए आ सकता है।
एस्कॉर्टस को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 163 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 और 143 रुपए आ सकता है।
ओर्चिड कैमिकल्स को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 78 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 और 61 रुपए आ सकता है।
रुशिल डेकोर जंजराट्रीजको 131 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 137 रुपए एवं 144 रुपए है। यदि यह 122 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 और 105 रुपए आ सकता है।
किर्लोस्क्र न्यूमैटिक को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 508 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 518 रुपए एवं 523 रुपए है। यदि यह 508 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 503 और 497 रुपए आ सकता है।
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स को 409 रुपए के ऊपर खरीदें और 402 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 429 रुपए एवं 442 रुपए है। यदि यह 402 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 393 और 368 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ