संदेश

छह शेयर आज दांव के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 सितंबर 2015 को एचसीएल टेक्‍नालॉजिज, रिलायंस कैपिटल, इंडसइंड बैंक, यूनाइटेड ब्रेवरीज, इंफोसिस और क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज पर दांव लगा सकते हैं। एचसीएल टेक्‍नालॉजिज  को 959 रुपए के ऊपर खरीदें और 945 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 965 रुपए एवं 975 रुपए है। यदि यह 942 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 935 रुपए एवं 922 रुपए आ सकता है। रिलायंस कैपिटल  को 356 रुपए के ऊपर खरीदें और 350 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 362 रुपए एवं 368 रुपए है। यदि यह 350 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 345 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है। इंडसइंड बैंक  को 930 रुपए के ऊपर खरीदें और 916 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 938 रुपए एवं 952 रुपए है। यदि यह 916 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 908 और 890 रुपए आ सकता है। यूनाइटेड ब्रेवरीज  को 858 रुपए के ऊपर खरीदें और 851 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 866 रुपए एवं 877 रुपए है। यदि यह 851 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 845 रुपए और 830 रुपए आ सकता है। इंफोसिस  को 1143 रुपए के ऊपर खरीदें और 1131 रुपए के स्‍टॉप लॉस के

आज 7 शेयर बाजी लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 सितंबर 2015 को डिशमैन फार्मा, मार्कसंस फार्मा, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, एचपीसीएल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और शारदा क्राप डेकोर पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 738 रुपए के ऊपर खरीदें और 720 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 748 रुपए एवं 765 रुपए है। यदि यह 717 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 708 रुपए एवं 680 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल  को 792 रुपए के ऊपर खरीदें और 778 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 800 रुपए एवं 812 रुपए है। यदि यह 776 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 770 रुपए एवं 750 रुपए आ सकता है। कोटक बैंक  को 659 रुपए के ऊपर खरीदें और 653 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 664 रुपए एवं 670 रुपए है। यदि यह 653 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 649 और 645 रुपए आ सकता है। शारदा क्राप  को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 290 रुपए एवं 295 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 276 रुपए और 270 रुपए आ सकता है। डिशमैन फार्मा  को 307 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 सितंबर 2015 को सीएमआई, भारती इंफ्राटेल, हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, माइंड ट्री और रुशेल डेकोर पर दांव लगा सकते हैं। भारती इंफ्राटेल  को 417 रुपए के ऊपर खरीदें और 410 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 421 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 410 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 405 रुपए एवं 396 रुपए आ सकता है। रुशेल डेकोर  को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 207 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 229 रुपए एवं 240 रुपए है। यदि यह 207 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 196 रुपए एवं 176 रुपए आ सकता है। हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज  को 254 रुपए के ऊपर खरीदें और 250 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 257 रुपए एवं 262 रुपए है। यदि यह 250 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 245 और 242 रुपए आ सकता है। सीएमआई  को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 219 रुपए एवं 230 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 198 रुपए और 188 रुपए आ सकता है। माइंड ट्री  को 1475 रुपए के ऊपर खरीदें और 1460 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1493 रुपए

आठ शेयर आज ट्रेड करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 सितंबर 2015 को आरईसी, पीएफसी, पावर मेक प्रोजेक्‍टस, इंडो काउंट, आईडीबीआई बैंक, तमिलनाडु न्‍यूज प्रिंट, वोल्‍टास और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। पीएफसी  को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 250 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 233 रुपए एवं 222 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 269 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 281 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 269 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 263 रुपए एवं 252 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 529 रुपए के ऊपर खरीदें और 521 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 534 रुपए एवं 542 रुपए है। यदि यह 521 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 516 और 502 रुपए आ सकता है। आईडीबीआई बैंक  को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 66 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 73 रुपए एवं 77 रुपए है। यदि यह 66 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 63 रुपए और 58 रुपए आ सकता है। इंडो काउंट  को 972 रुपए के ऊपर खरीदें और 964 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1000

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 सितंबर 2015 को आरईसी, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, रुशेल डेकोर, महिंद्रा लाइफस्‍पेस और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 520 रुपए के ऊपर खरीदें और 511 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 525 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 511 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 506 रुपए एवं 496 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 252 और 248 रुपए आ सकता है। कोटक बैंक  को 664 रुपए के ऊपर खरीदें और 658 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 673 रुपए एवं 689 रुपए है। यदि यह 658 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 646 और 630 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा  को 190 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 194 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 रुपए और 181 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज  को 897 रुपए के ऊपर खरीदें और 888 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 9