आज सात शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 सितंबर 2015 को आरईसी, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रुशेल डेकोर, महिंद्रा लाइफस्पेस और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं।
एक्सिस बैंक को 520 रुपए के ऊपर खरीदें और 511 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 525 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 511 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 506 रुपए एवं 496 रुपए आ सकता है।
आरईसी को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 266 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 252 और 248 रुपए आ सकता है।
कोटक बैंक को 664 रुपए के ऊपर खरीदें और 658 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 673 रुपए एवं 689 रुपए है। यदि यह 658 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 646 और 630 रुपए आ सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा को 190 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 194 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 रुपए और 181 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को 897 रुपए के ऊपर खरीदें और 888 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 902 रुपए एवं 911 रुपए है। यदि यह 888 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 880 रुपए और 870 रुपए आ सकता है।
रुशेल डेकोर को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 181 रुपए एवं 190 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 रुपए और 135 रुपए आ सकता है।
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 547 रुपए के ऊपर खरीदें और 511 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 577 रुपए एवं 610 रुपए है। यदि यह 511 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 481 रुपए और 415 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ