संदेश

चार शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 नवंबर 2015 को रिलायंस इंफ्रा, एसकेएस माइकोफाइनेंस, अरबिंदो फार्मा और गेल पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रा  को 419 रुपए के ऊपर खरीदें और 408 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 427 रुपए एवं 437 रुपए है। यदि यह 406 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 400 रुपए एवं 385 रुपए आ सकता है। गेल  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 301 रुपए एवं 307 रुपए है। यदि यह 288 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 रुपए एवं 272 रुपए आ सकता है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 438 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 446 रुपए एवं 451 रुपए है। यदि यह 438 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 435 और 428 रुपए आ सकता है। अरबिंदो फार्मा  को 824 रुपए के ऊपर खरीदें और 814 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 832 रुपए एवं 847 रुपए है। यदि यह 814 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 809 और 797 रुपए आ सकता है।

आज ट्रेड के लिए ये छह शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 नवंबर 2015 को मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, आंध्रा शुगर, रामको सीमेंटस और वाड्रेला पर दांव लगा सकते हैं। मदरसन सुमी सिस्‍टमस  को 274 रुपए के ऊपर खरीदें और 270 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 270 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 266 रुपए एवं 260 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 486 रुपए के ऊपर खरीदें और 480 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 490 रुपए एवं 495 रुपए है। यदि यह 480 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 477 रुपए एवं 468 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 339 रुपए के ऊपर खरीदें और 335 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 343 रुपए एवं 348 रुपए है। यदि यह 335 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 330 और 325 रुपए आ सकता है। आंध्रा शुगर  को 135 रुपए के ऊपर खरीदें और 131 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 139 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 131 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 128 और 122 रुपए आ सकता है। वांड्रेला  को 358 रुपए के ऊपर खरीदें और 354 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 368 रुपए एवं

आज दांव लगाने के लिए ये छह शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 13 नवंबर 2015 को इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, गॉडफ्रे फिलिप्‍स, लुमैक्‍स ऑटो, टीवी टुडे नेटवर्क और ईआईडी पेरी पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 720 रुपए के ऊपर खरीदें और 712 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 726 रुपए एवं 735 रुपए है। यदि यह 710 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 706 रुपए एवं 695 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 483 रुपए के ऊपर खरीदें और 477 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 487 रुपए एवं 490 रुपए है। यदि यह 475 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 रुपए एवं 466 रुपए आ सकता है। गॉडफ्रे फिलिप्‍स  को 976 रुपए के ऊपर खरीदें और 962 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 988 रुपए एवं 1006 रुपए है। यदि यह 959 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 950 और 926 रुपए आ सकता है। लुमैक्‍स ऑटो  को 313 रुपए के ऊपर खरीदें और 308 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 317 रुपए एवं 321 रुपए है। यदि यह 308 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 298 रुपए आ सकता है। टीवी टुडे नेटवर्क  को 251 रुपए के ऊपर खरीदें और 248 रुपए के

पांच शेयर खरीदें इस दिवाली: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी प्राइवेट क्‍लायंट ग्रुप (पीसीजी) रिपोर्ट में दिवाली पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), वा टेक वाबैग के शेयर खरीदने की राय दी है जबकि टेक्निकल पिक के तहत टोरेंट पावर, ओरिएंट बैंक ऑफ कॉमर्स और टीवीएस मोटर्स के शेयर लेने की राय दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में वा टेक वाबैग के शेयर 580 रुपए से 630 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 632 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 800 रुपए बताया है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में एसबीआई के शेयर 215 रुपए से 235 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 243 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 275 रुपए बताया है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में टोरेंट पावर के शेयर 183 रुपए से 172 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 210 रुपए बताया है। इसमें स्‍टॉप लॉस 165 रुपए का लगाएं। लक्ष्‍य की अवधि का समय 3-4 सप्‍ताह बताया गया है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शेयर 147 रुपए से 141 रुपए के बीच खरीदने की सलाह द

छह शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 नवंबर 2015 को मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, टाटा मोटर्स, जेट एयरवेज, ओनमोबाइल, कोस्‍मो फिल्‍म्‍स और जियोमैट्रिक पर दांव लगा सकते हैं। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स  को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 295 रुपए एवं 306 रुपए है। यदि यह 276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 267 रुपए एवं 248 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 415 रुपए के ऊपर खरीदें और 398 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 425 रुपए एवं 439 रुपए है। यदि यह 396 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 रुपए एवं 366 रुपए आ सकता है। ओनमोबाइल  को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 107 रुपए एवं 112 रुपए है। यदि यह 98 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 और 87 रुपए आ सकता है। कोस्‍मो फिल्‍म्‍स  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 257 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 290 रुपए है। यदि यह 256 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 और 227 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 459 रु