पांच शेयर खरीदें इस दिवाली: एचडीएफसी
मुंबई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी प्राइवेट क्लायंट ग्रुप (पीसीजी) रिपोर्ट में दिवाली पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), वा टेक वाबैग के शेयर खरीदने की राय दी है जबकि टेक्निकल पिक के तहत टोरेंट पावर, ओरिएंट बैंक ऑफ कॉमर्स और टीवीएस मोटर्स के शेयर लेने की राय दी है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में वा टेक वाबैग के शेयर 580 रुपए से 630 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 632 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 800 रुपए बताया है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में एसबीआई के शेयर 215 रुपए से 235 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 243 रुपए है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 275 रुपए बताया है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में टोरेंट पावर के शेयर 183 रुपए से 172 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 210 रुपए बताया है। इसमें स्टॉप लॉस 165 रुपए का लगाएं। लक्ष्य की अवधि का समय 3-4 सप्ताह बताया गया है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के शेयर 147 रुपए से 141 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 162 रुपए बताया है। इसमें स्टॉप लॉस 136 रुपए का लगाएं। लक्ष्य की अवधि का समय 3-4 सप्ताह बताया गया है।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में टीवीएस मोटर्स के शेयर 290 रुपए से 275 रुपए के बीच खरीदने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्य 325 रुपए बताया है। इसमें स्टॉप लॉस 267 रुपए का लगाएं। लक्ष्य की अवधि का समय 3-4 सप्ताह बताया गया है।
टिप्पणियाँ