संदेश

आज दांव लगाने के लिए आठ शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 दिसंबर 2015 को रिलायंस कैपिटल, हैवेल्‍स इंडिया, गति, जेनेटेक, एमएसआर इंडिया, मोल्‍ड टेक, इंडियन कार्ड क्‍लोदिंग और डिशमैन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 444 रुपए के ऊपर खरीदें और 437 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 451 रुपए एवं 460 रुपए है। यदि यह 435 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 रुपए एवं 418 रुपए आ सकता है। हैवेल्‍स इंडिया  को 301 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 306 रुपए एवं 312 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 290 रुपए एवं 282 रुपए आ सकता है।   गति  को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 रुपए एवं 178 रुपए है। यदि यह 166 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 163 और 156 रुपए आ सकता है। जेनटेक  को 107 रुपए के ऊपर खरीदें और 101 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 113 रुपए एवं 122 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 और 82 रुपए आ सकता है। एमएसआर इंडिया  को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 112 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

छह शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 3 दिसंबर 2015 को जेएसडब्‍लू स्‍टील, जेट एयरवेज, मुंजाल ऑटो, सोम डिस्‍टलरिज, अबान ऑफशोर और एस्‍सार ऑयल पर दांव लगा सकते हैं। जेएसडब्‍लू स्‍टील  को 985 रुपए के ऊपर खरीदें और 966 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 995 रुपए एवं 1011 रुपए है। यदि यह 962 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 955 रुपए एवं 930 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 566 रुपए के ऊपर खरीदें और 548 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 591 रुपए एवं 620 रुपए है। यदि यह 546 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 526 रुपए एवं 485 रुपए आ सकता है। मुंजाल ऑटो  को 109 रुपए के ऊपर खरीदें और 103 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 113 रुपए एवं 117 रुपए है। यदि यह 103 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 100 और 92 रुपए आ सकता है। सोम डिस्‍टलरिज  को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 193 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 206 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 193 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 और 172 रुपए आ सकता है। अबान ऑफशोर  को 235 रुपए के ऊपर खरीदें और 229 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 241 रुपए एवं

आठ शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 दिसंबर 2015 को इंडियाबुल्‍स हाउसिंग, कोपरन, टेक्‍नोक्रॉफ्ट, प्रीशिसन वायर, ट्री हाउस एजुकेशन, मार्कसंस फार्मा, इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना और जुबिलेंट इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 722 रुपए के ऊपर खरीदें और 708 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 729 रुपए एवं 742 रुपए है। यदि यह 708 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 700 रुपए एवं 680 रुपए आ सकता है। कोपरन  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 86 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 रुपए एवं 66 रुपए आ सकता है। टेक्‍नोक्रॉफ्ट  को 241 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 246 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 237 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 233 और 228 रुपए आ सकता है। प्रीशिसन वायर  को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 171 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 182 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 171 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 और 157 रुपए आ सकता है। ट्री हाउस एजुकेशन  को 167 रुपए के ऊपर

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 दिसंबर 2015 को इंडाग रबड़, रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, अरविंद, वोलटास, सुपर हाउस, एचपीसीएल और मारुति सुजूकी पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 444 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 462 रुपए एवं 473 रुपए है। यदि यह 442 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 435 रुपए एवं 420 रुपए आ सकता है। अरविंद  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 313 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 312 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 309 रुपए एवं 302 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल  को 844 रुपए के ऊपर खरीदें और 832 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 853 रुपए एवं 867 रुपए है। यदि यह 830 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 822 और 804 रुपए आ सकता है। इंडाग रबड़  को 224 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 238 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 210 और 190 रुपए आ सकता है। वोल्‍टास  को 288 रुपए के ऊपर खरीदें और 284 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 292 रुपए एव

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 नवंबर 2015 को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, टाटा एलेक्‍सी, नेलको और श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 456 रुपए के ऊपर खरीदें और 448 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 468 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 443 रुपए एवं 435 रुपए आ सकता है। टाटा एलेक्‍सी  को 1970 रुपए के ऊपर खरीदें और 1933 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 1995 रुपए एवं 2033 रुपए है। यदि यह 1928 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1905 रुपए एवं 1855 रुपए आ सकता है। नेलको  को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 119 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 105 और 99 रुपए आ सकता है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट  को 875 रुपए के ऊपर खरीदें और 868 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 890 रुपए एवं 903 रुपए है। यदि यह 865 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 और 838 रुपए आ सकता है।

पांच शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 नवंबर 2015 को नीता जिलेटिन, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, सेटको ऑटो और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं। जेट एयरवेज  को 510 रुपए के ऊपर खरीदें और 492 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 518 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 492 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 483 रुपए एवं 462 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 417 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 432 रुपए एवं 440 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 रुपए एवं 398 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 396 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 414 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 394 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 368 रुपए आ सकता है। नीता जिलेटिन  को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 140 रुपए आ सकता है। सेटको ऑटो  को 223 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 227 रुपए एवं 230 रुपए है। यदि यह 21

आज दांव लगाने के लिए चार शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 नवंबर 2015 को रिलायंस कैपिटल, चेन्‍नई पेट्रो, अमरराजा बैट्रीज और गति पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 418 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 431 रुपए एवं 438 रुपए है। यदि यह 418 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 412 रुपए एवं 402 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रो  को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 190 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 172 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है। अमरराजा बैट्रीज  को 880 रुपए के ऊपर खरीदें और 873 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 892 रुपए एवं 903 रुपए है। यदि यह 872 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 867 और 850 रुपए आ सकता है। गति  को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 रुपए एवं 161 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 और 144 रुपए आ सकता है।