शेयर बाजार में जारी रहेगी बेचैनी


मित्रों नमस्‍कार, शेयर बाजार में यह सप्‍ताह भी बेचैनी भरा रहेगा और बीएसई का सूचकांक 12847 से 12033 अंकों के बीच और निफ्टी 3748 से 3473 अंक के बीच घूमता रहेगा। अभी शेयर बाजार में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी और यह हलचल कुछ दिन और जारी रहेगी। बैंक ऑफ जापान, चीन की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के साथ यूरोप के सेंट्रल बैंक की भी ब्‍याज बढ़ोतरी बाजारों के लिए घातक बनी हुई है। इसके अलावा मुद्रास्‍फीति की समूची दुनिया के सामने खड़ी भयावह स्थिति सुधरने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। हमारी सलाह है कि नए सप्‍ताह में कारोबार बेहद सावधानी से करें। इस सप्‍ताह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेल्‍को, विप्रो सेंसेक्‍स में अपनी भूमिका निभाएंगे। जबकि, वीएसएनएल, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेल्‍को, विप्रो फ्रंटलाइन की भूमिका में दिखेंगे। एक अहम बात और बता दूं कि शुगर स्‍टॉक्‍स में करंट देखने को मिलेगा लेकिन बगैर स्‍टॉप लॉस इनमें काम नहीं करें वरना पछताना पड़ सकता है क्‍योंकि भारतीय चीनी उद्योग के बुरे दिन अभी खत्‍म नहीं हुए हैं। बेस्‍ट निवेश के लिए इलाहाबाद बैंक।

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
चलने दो, हम तो हहिये नहीं इस खेल में.. हा हा...बहुते बचे!! :)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ