मंदडि़ए हुए हावी


हितेंद्र वासुदेव
शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह हमने बताया था कि तेजडि़एं और मंदडिएं एक दूसरे को पटखनी देने में लगे हैं और पिछले सप्‍ताह की चंचलता इस बात का सबूत रही। बाजार के उठने और गिरने का कारण कोई तय नहीं था और किसी भी समय कुछ भी घट रहा था। बीएसई सेंसेक्‍स 293 अंक की गिरावट के साथ खुला और 27 जुलाई 2007 शुक्रवार को यह 544 अंक नीचे था। इस गिरावट की अभी तक भरपाई नहीं हो सकी है। सेंसेक्‍स का टेस्‍ट 15776/15487 के बीच था लेकिन न तो यह इसे पार कर सका और न ही इसके ऊपर बंद हुआ। 31 जुलाई को सेंसेक्‍स सुधरकर 15568 अंक की ऊंचाई तक गया और 9 अगस्‍त को यह 15542 तक गया लेकिन बाद में बुरी तरह टूटकर 15001 अंक पर बंद हुआ जो 207 अंक की गिरावट दिखाता है। 10 अगस्‍त को सेंसेक्‍स 15100/14674 अंक के गेप के साथ खुला लेकिन बाद में हल्‍का सुधरा और यह गेप 14901/15100 का बना। सेंसेक्‍स के सामने अब दो गेप बाधाएं हैं।

सेंसेक्‍स की ऊंचाई अब 15868 और निचाई 15542 मानी जा सकती है। लेकिन यहां एक बात साफ है कि जब तक सेंसेक्‍स 15868 को पार नहीं करता तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि करेक्‍शन पूरा हो गया। हम आपको पहले ही कह चुके हैं कि लंबी पोजीशन से बाहर निकल जाए या 15268/15383/15497 पर बिकवाली कर दें। बाजार में फिर से प्रवेश या लंबी पोजीशन तभी लें जब सेंसेक्‍स 15868 के ऊपर बंद हो। लंबी पोजीशन इंडेक्‍स वाले शेयरों में लें क्‍योंकि नई ऊंचाई बनने पर यही फायदा होगा। पहली प्राथमिकता लंबी पोजीशन से निकलना होनी चाहिए और इसके बाद पुन: प्रवेश के बारे में सोचना चाहिए। जो कारोबारी रिस्‍क लेने के मूड में हो वे मौजूदा स्‍तर पर बिकवाली कर सकते हैं और तेजी 15565 तक मानें जबकि स्‍टॉप लॉस 15868 रखें। जबकि शार्ट पोजीशन 14833/14724/14513 पर कवर करें। पिछले सप्‍ताह उच्‍च/निम्‍न 15542/14570 अंक था। पिछला सप्‍ताह आखिर में 14868 अंक पर बंद हुआ। सप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स ने पिछले सप्‍ताह 259 अंक खोए। साप्‍ताहिक रुझान नरमी का लग रहा है और तेजी तभी आ सकती है जब सेंसेक्‍स 15568 को पार करे या साप्‍ताहिक बंद 15201 अंक से ऊपर आए तो। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 15160/15295/15565/15683/15868 अंक हैं। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 14724/14500 पर होगा। यदि यह गिरकर 14500 से नीचे आता है तो यह और नीचे 14096/13673 अंक तक जा सकता है।

विस्‍तार से स्थिति की समीक्षा करने के लिए इलियट वेव देखते हैं :
फर्स्‍ट काउंट :

वेव 1- 2594 to 3758;
वेव 2- 3758 to 2828;
वेव 3-2828 to 12671;
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i- 2904 to 3416
वेव ii- 3416 to 2904
वेव iii- 2904 to 6249
वेव iv- 6249 to 4227
वेव v- 4227 to 12671
वेव 4
वेव a -12671 to 8799
वेव b-8799 to 14723
वेव c-14723 to 12316
वेव 5- 12316 to 15868
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 5
वेव 1- 12316 to 13386
वेव 2- 13386 to 12425
वेव 3- 12425 to 14384
वेव 4-
वेव a- 14384 to 13554
वेव b- 13554 to 14683
वेव c- 14683 to 13946
वेव e 5- 13946 to 15868
यदि सेंसेक्‍स टॉप को क्रास करता है तो आंतरिक ढांचा बदल सकता है
सुधारित वेव का ढांचा
वेव A -15868 to 147505
आंतरिक ढांचा
वेव a-15868 to 15572
वेव b-15572 to 15812
वेव c-15812 to 15135
वेव x-15135 to 15568
वेव a-15568 to 14896
वेव b-14896 to 15235
वेव c-15235 to 14705
वेव B- 14705 to 15542
वेव C -15542 to 14570 (इस समय चल रही है)

सप्‍ताह की रणनीति
15160/15295/15565 पर लंबी पोजीशन से निकल जाएं। लंबी पोजीशन सेंसेक्‍स के 15683 के ऊपर बंद होने पर ही लें। लंबी पोजीशन दुबारा इंडेक्‍स आधारित शेयरों में ही ले क्‍योंकि नई ऊंचाई ये ही बनाएंगे। पहली प्राथमिकता लंबी पोजीशन को घटाना और इसके बाद पुन: प्रवेश के बारे में सोचना होनी चाहिए।

टिप्पणियाँ

Yugal ने कहा…
bahut hi achcha work hai apka, thnx for giving idea.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ