क्‍या सेंसेक्‍स शिखर को पार कर पाएगा ?

हितेंद्र वासुदेव
बीएसई सेंसेक्‍स जिस मुकाम पर है वहां उसकी परीक्षा उसके पिछले शिखर पर होगी। सेंसेक्‍स ने इसका प्रयास भी किया। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स का उच्‍च स्‍तर 15824 रहा, जबकि पिछला उच्‍चतम शिखर 15868 था। इस शिखर पर सेंसेक्‍स की परीक्षा हो रही है लेकिन चंचलता और उतार चढ़ाव भी देखा गया। बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 15413.58 पर खुला और नीचे में 15363.53 तक गया। इसने ऊपर में 15824.65 अंक तक जाने का प्रयास किया लेकिन आखिर में 15603.80 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर इसमें 13 अंक की बढ़ोतरी रही। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स में हलचल सीमित रही। 31 अगस्‍त को समाप्‍त सप्‍ताह में सेंसेक्‍स 15318 पर बंद हुआ और तभी से साप्‍ताहिक रुझान ऊपर का है। साप्‍ताहिक रुझान नरमी में पलट सकता है यदि यह शुक्रवार के 15234 से नीचे से बंद हो।

यहां एक बार फिर यह अहम सवाल उठता है कि क्‍या सेंसेक्‍स अपने‍ शिखर को पार करेगा। हालांकि, इस संबंध में कोई भी साफ तौर पर नहीं कह सकता। हां, सेंसेक्‍स 15868 के ऊपर बंद होता है तो यह स्थिति को और साफ करेगा। दैनिक बंद स्‍तर 15868 अंक से ऊपर होना ही पर्याप्‍त नहीं है, इसके लिए साप्‍ताहिक बंद 15868 अंक से ऊपर होना जरुरी है जो साप्‍ताहिक कैंडल को सकारात्‍मक मजबूती देगा। ब्रेकआउठ के साथ साप्‍ताहिक वोल्‍यूम भी अहम होगा। यदि यह सब होता है तब हम मजबूत तेजी की उम्‍मीद कर सकते हैं। जब बाजार अपने अहम शिखर के पास होता है तो हम हमेशा बाजार में मुनाफा वसूली की वजह से चंचलता यानी वॉलिटीलिटी और उतार चढ़ाव देखते हैं। यदि सेंसेक्‍स ब्रेकआउट होता है और यह 15868 के पार बंद होता है तो सेंसेक्‍स के आने वाले समय में 17957-19248-21337 अंक तक जाने की उम्‍मीद कर सकते हैं। समय के हिसाब से देखें तो सेंसेक्‍स के 15868 के ऊपर बंद होने पर 27 फरवरी 2008 से 19 मार्च 2008 के बीच सेंसेक्‍स के 17957 अंक पहुंचने की अपेक्षा की जा सकती है। लेकिन इसके लिए साप्‍ताहिक बंद 15868 अंक के ऊपर आना जरुरी है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 15597-15370-15300 पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 15800-15900 होगा।

शेयर बाजार की स्थिति को विस्‍तार से जानने के लिए इलियट वेव काउंट को देखें :
फर्स्‍ट काउंट :
वेव 1 – 2594 to 3758;
वेव 2 – 3758 to 2828;
वेव 3 – 2828 to 12671;
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i – 2904 to 3416
वेव ii – 3416 to 2904
वेव iii – 2904 to 6249
वेव iv – 6249 to 4227
वेव v – 4227 to 12671
वेव 4
वेव a – 12671 to 8799
वेव b – 8799 to 14723
वेव c – 14723 to 12316
वेव 5 – 12316 to 15868
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 5
वेव 1 – 12316 to 13386
वेव 2 – 13386 to 12425
वेव 3 – 12425 to 14384
वेव 4
वेव a – 14384 to 13554
वेव b – 13554 to 14683
वेव c – 14683 to 13946
वेव 5 – 13946 to 15868

इंटरनल ढांचे में बदलाव आ सकता है यदि सेंसेक्‍स अपने टॉप को पार कर लेता है तो।
संशोधित वेव ढांचा - A-B-C
संशोधित पैटनर्स वेव के साथ A – WXY
वेव A – 15868 to 13779
वेव B- 13779 to 15824 (इस समय जारी हलचल)

यदि सेंसेक्‍स अपने टॉप को पार करता है और हम अनियमित सपाट स्थ‍िति देख सकते हैं। सेंसेक्‍स गिरता है और 15300 से नीचे बंद होता है तो वेव बी तेजी को पीछे खींचेगी और वेव सी इसे तोड़ेगी। अनियमित सपाट वेव बी पर अमल होता है तो यह सेंसेक्‍स को कम से कम 16303 तक ले जा सकती है। सेंसेक्‍स के पिछले शिखर को सर करने के बाद हम फिर से समीक्षा करेंगे। वैकल्पिक काउंट ने अभी उम्‍मीद जगा रखी है। फर्स्‍ट काउंट में देखें तो करेक्‍शन अल्‍प समय के लिए होगा न कि लंबी अवधि के लिए।

वैकल्पिक काउंट
वेव 1 – 2594 to 3758;
वेव 2 – 3758 to 2828;
वेव 3 – 2828 to 15868;
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव 1 – 2904 to 3416
वेव 2 – 3416 to 2904
वेव 3 – 2904 to 6249
वेव 4 – 6249 to 4227
वेव 5- 4227 to 15868
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 5 टर्मिनल पैटर्न में
वेव A – 4227 to 12671
वेव B – 12671 to 8799
वेव C – 8799 to 14724
वेव D – 14724 to 12316
वेव E – 12316 to 15868
वेव 4
वेव a – 15868 to 13779
वेव b – 13779 to 15824 (इस समय जारी हलचल)

साप्‍ताहिक रणनीति
15868 पर मुनाफा वसूली करें और जब सेंसेक्‍स 15900 से ऊपर बंद आए तो फिर से बाजार में प्रवेश करें। सप्‍ताह के निचले स्‍तर या 15300 जो भी ब्रेकआउट के समय कम हो को स्‍टॉप लॉस रखें। अनुवाद: कमल शर्मा

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
अच्छी तथ्यात्मक जानकारी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ