दिवाली से दिवाली तक के शेयर


वाह मनी के अनेक पाठकों ने इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए ऐसे निवेश योग्‍य उम्‍दा शेयरों की जानकारी मांगी है जिनमें वे निवेश कर सकें और उनके निवेश पर जोखिम कम से कम हो। वाह मनी की राय में बिजली, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और बैंकिंग शेयरों में किया गया निवेश बेहतर रहेगा और उम्‍मीद है अगली दिवाली 2008 तक निवेशकों के बैंक खातों में जमा धन में खासा इजाफा होगा। हम यहां उन मिड कैप शेयरों की एक छोटी सूची दे रहे हैं जिनमें बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। हालांकि, इन शेयरों में शार्ट टर्म, मीडियम टर्म और लांग टर्म तीनों तरह से किया गया निवेश फायदेवाला साबित होगा। फिर भी हम कहना चाहेंगे कि निवेश और उससे पर मिलने वाले मुनाफे पर निवेशक अपने विवेक का भी इस्‍तेमाल करें और हर गिरावट पर छोटी छोटी मात्रा में खरीद और हर बड़ी बढ़त पर आंशिक मुनाफा वसूली करते रहें। वाह मनी आपको समय समय पर दूसरे और भी निवेश लायक शेयर बताता रहेगा लेकिन दिवाली से दिवाली तक के इन शेयरों की सूची पर ध्‍यान जरुर रखें।

बिजली- पावर ग्रिड कार्पोरेशन, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, एनटीपीसी, पीटीसी इंडिया, टोरेंट पावर, क्राम्‍टपन ग्रीव्‍ज, जीवीके पावर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरर्स।

बैंक- डीसीबी, यस बैंक, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक।

स्‍टील- टिस्‍को, सेल, भूषण स्‍टील और इंस्‍पात इंडस्‍ट्रीज।

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर/फाइनेंस- एल एंड टी, जीएमआर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, श्रेई इंफ्रा, मयटास इंफ्रा, आईडीएफसी, आईडीबीआई, दिवान हाउसिंग, एलआईसी हाउसिंग, जीआईसी हाउसिंग।

चीनी- त्रिवेणी इंजीनियरिंग।

सीमेंट- इंडिया सीमेंट, जेके लक्ष्‍मी सीमेंट।

शीपिंग- वरुण शीपिंग, गरवारे ऑफशोर, जीई शीपिंग

अन्‍य- फिलिप्‍स कार्बन ब्‍लैक, पेट्रोनेट एलएनजी, मेक्‍नली भारत इंजीनियरिंग, रुचि सोया, आइडिया सेलुलर, व्‍हर्लपूल, रिफैक्‍स रिफ्रिजर्नेटस, एशियन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, कोर प्रोजेक्‍टस एंड टेक्‍नालॉजिस, और एवरोन सिस्‍टम्‍स।

टिप्पणियाँ

धन्यवाद, कमल भाई
जो बात आपने बताई
वही हमने पूछा भाई
यही एक भविष्यवक्ता
की होती है खासियत
अच्छी है आपको सब
को बताने की आदत।
Jitendra Chaudhary ने कहा…
लिस्ट सॉलिड है।
टेलीकॉम वाला सेक्टर भी जोड़ दीजिए सर जी।
चीनी और फर्टलाइजर में मै, Bearish हूँ, बाकी पॉवर और इंफ़्रा तो दौड़ेगा, सीमेंट मे समय समय पर मुनाफ़ा वसूली होती रहे तो ठीक है। बैंक सही सिलेक्ट किए है आपने।
Vinod Kumar Purohit ने कहा…
वाह मनी! वाह मनी! कमलजी आपने कमाल कर दिया है। वाकई सूची बहुत ही दूरदृिष्ट का इस्तेमाल करते हुए दी है। अब कोई नहीं कमा पाये तो ये उसके करमो सितम बाकी आपने कोई कसर नहीं छोडी है। केवल पावर के भरोसे ही अपनी नैया पार कर सकता है। मैं तो यहां तक कहता हूं कि व्यकित को अपना सब कुछ पावर पर लगा देना चािहये अगले 5 साल के लिये िफर यही पावर कमा कर देगा
चंद्रभूषण ने कहा…
कमल जी, ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज़ में कुछ पैसे फंस गए हैं। पिछले छह-सात महीनों में 90 से गिरते-गिरते यह 27 पर आ गया है- जो लगभग साल का लोएस्ट है। क्या इस कंपनी के बारे में कुछ सूचना है?
Unknown ने कहा…
sir
dipawali to dipawali yr choice for stock is indeed great.u have done a great exploration to sort out these sricpts.in fact u are very selective along with straight forward to comment on company matters.I am yr admirer in this regard.many heart thanks.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स