सोने-चांदी में अभी और तेजी की उम्मीद

इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह शानदार तेजी देखी गई। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना 1041 रुपए की बढ़त के साथ 27668 (3.91फीसदी) रुपए पर बंद हुआ। चांदी 2695 रुपए की बढ़त के 44570 (6.44फीसदी) रुपए पर बंद हुई। 

स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 28710  रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 44636 रुपए प्रति किलोग्राम था । अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 37.45 डॉलर औंस बढ़कर 1314.75  डॉलर औंस के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 1.174 डॉलर औंस बढ़कर 20.85 डालर औंस के स्तर पर बंद हुई।

फंडामेंटल वॉच: इराक में लगातार बढ़ते तनाव एवं टेक्निकल चार्ट के सपोर्ट को देखते हुए पिछले सप्ताह सोने एवं चांदी की कीमतों में बडी तेजी देखी गई। अमरीकी सरकार द्वारा 300 अमरीकी मिलिट्री एडवाइजर इराक के आर्मी की सहायता के लिए भेजने की संभावना है, जो कि बाजार में तेजी बने रहने की  आशा को व्यक्त करता है। वहीं पिछले सप्ताह हुई एफओएमसी की मीटिंग के अनुसार आने वाले समय में अमरीका की अर्थव्यवस्था स्थिर रहने की संभावना है एवं भारतीय रुपए की तुलना में अमरीकी डॉलर में मजबूती भी सोने-चांदी की कीमतों के लिए सहायक है। 

इनका रखे ध्यान: इस सप्ताह आने वाले अमरीका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में सोमवार के एक्जिस्टिंग होम सेल्स, मंगलवार के सीबी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस एवं  होम सेल्स  और गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम के आंकड़ों का भी निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए  

टेक्निकल वॉच: स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि पर एमसीएक्‍स अगस्त वायदा सोने के प्रमुख रेजिस्टेंस 27840-28100-28500 रुपए हैं   वहीं 27450-27030-26650 रुपए के निचले स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट हैं । इसी प्रकार 44970-45450-46210 रुपए के ऊपरी स्तर जुलाई वायदा चांदी के रेजिस्टेंस हैं । दूसरी तरफ 43900-43300-42900 रुपए के निचले स्तर चांदी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे | 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ