संदेश

उभरते शेयर बाजार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज पांच शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 8 जनवरी 2016 को गोदरेज इंडस्‍ट्रीज, जेट एयरवेज, कनसाई नेरोलक, एशियन होटल्‍स वेस्‍ट और पेरेंट्रल ड्रग्‍स पर दांव लगा सकते हैं। गोदरेज इंडस्‍ट्रीज  को 384 रुपए के ऊपर खरीदें और 379 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 389 रुपए एवं 395 रुपए है। यदि यह 379 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 376 रुपए एवं 368 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 745 रुपए के ऊपर खरीदें और 739 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 756 रुपए एवं 771 रुपए है। यदि यह 737 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 729 और 716 रुपए आ सकता है। कनसाई नेरोलक  को 288 रुपए के ऊपर खरीदें और 284 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 293 रुपए एवं 300 रुपए है। यदि यह 283 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 279 और 272 रुपए आ सकता है। पेरेंट्रल ड्रग्‍स  को 77 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 81 रुपए एवं 85 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 और 66 रुपए आ सकता है। एशियन होटल्‍स वेस्‍ट  को 134 रुपए के ऊपर खरीदें और 131 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 138 रुपए एव

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 दिसंबर 2015 को एलआईसी हाउसिंग, आशापुरा माइनकैम, श्रेई इंफ्रा, इंफो एज, रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, रिलायंस इं‍डिस्‍ट्रयल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और मोल्‍ड टेक पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग  को 504 रुपए के ऊपर खरीदें और 496 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 508 रुपए एवं 514 रुपए है। यदि यह 495 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 490 रुपए एवं 482 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 511 रुपए के ऊपर खरीदें और 503 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 515 रुपए एवं 522 रुपए है। यदि यह 503 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 498 और 488 रुपए आ सकता है। आशापुरा माइनकैम  को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 86 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 96 रुपए एवं 100 रुपए है। यदि यह 85 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 81 और 74 रुपए आ सकता है। श्रेई इंफ्रा  को 59 रुपए के ऊपर खरीदें और 56 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 63 रुपए एवं 67 रुपए है। यदि यह 56 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 53 और 49 रुपए आ सकता है। इंफो एज  को 886 रुपए के ऊपर खरीदें और 880 रुपए के स

पांच शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 दिसंबर 2015 को गेल, सन फार्मा, जियोमैट्रिक, गल्‍फ ऑयल लुब्रिकेंट और ऑटोलाइट इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। गेल  को 360 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 364 रुपए एवं 371 रुपए है। यदि यह 351 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 348 रुपए एवं 338 रुपए आ सकता है। सन फार्मा  को 792 रुपए के ऊपर खरीदें और 783 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 797 रुपए एवं 806 रुपए है। यदि यह 781 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 778 और 763 रुपए आ सकता है। जियोमैट्रिक  को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 193 रुपए है। यदि यह 180 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 177 और 171 रुपए आ सकता है। गल्‍फ ऑयल लुबिक्रेंट  को 494 रुपए के ऊपर खरीदें और 490 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 502 रुपए एवं 512 रुपए है। यदि यह 490 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 486 और 475 रुपए आ सकता है। ऑटोलाइट इंडिया  को 64 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 67 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नी

आज कारोबार के लिए ये रहे 7 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 3 मार्च 2015 को वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स, आरईसी, इंडिया सीमेंटस, एनसीसी, जमना ऑाटो, एक्सिस बैंक और संगम इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। आरईसी  को 365 रुपए के ऊपर खरीदें और 352 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 374 रुपए एवं 387 रुपए है। यदि यह 352 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 342 रुपए एवं 325 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 650 रुपए के ऊपर खरीदें और 640 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 654 रुपए एवं 662 रुपए है। यदि यह 640 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 636 और 625 रुपए आ सकता है। इंडिया सीमेंटस  को 108 रुपए के ऊपर खरीदें और 105 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 111 एवं 114 रुपए है। यदि यह 105 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 102 और 98 रुपए आ सकता है। एनसीसी  को 93 रुपए के ऊपर खरीदें और 88 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 98 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 88 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 82 रुपए एवं 73 रुपए आ सकता है। वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स  को 135 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 142

परदेसी ने छोड़ा साथ, बाजार का हुआ सत्‍यानाश

चित्र
तुम तो ठहरे परदेसी...साथ क्‍या निभाओगे..यह गाना इस समय शेयर बाजार पर सटीक बैठ रहा है। शेयर बाजार के फंडामेंटल और तकनीकी विश्‍लेषकों के साथ सरकारी एजेंसियों के कर्ता धर्ता भी यह कहते रहे कि इंडिया ग्रोथ स्‍टोरी, इंडिया शाइनिंग, मेरा भारत महान...आप देखते जाइए कि विदेशी निवेशक यहां से भाग नहीं पाएंगे। विदेशी पैसे के आगमन को लेकर निवेशक चिंता न करें, पैसा लगातार आता रहेगा। निवेशक चैन की नींद सोएं। लेकिन ताजा आंकडें देखिए...इन्‍हीं निवेशकों ने भारत सहित सभी उभरते बाजारों का सत्‍यानाश कर दिया। ताजा आंकडे देखिए...2 फरवरी 2011 को समाप्‍त सप्‍ताह में इन निवेशकों ने सात अरब डॉलर निकाल लिए। बीते तीन सालों में बाजार से निकाली गई यह सबसे ज्‍यादा रकम है। इस राशि में 4.6 अरब डॉलर की राशि एक्‍सचेंज-ट्रेडेड फंड से निकाली गई रकम है। भारतीय बाजार से इन निवेशकों ने 20.7 करोड़ डॉलर की राशि निकाली है जो जून 2010 के बाद सबसे अधिक है। अभी यह निकलती राशि थमने का नाम नहीं ले रही है। 2 फरवरी के बाद भी बाजार लगातार गिरते जा रहा है। गिरावट जहां जाकर थमेगी, वहां पता चलेगा कि भारत सहित उभरते बाजारों से परदेसियों ने