आज सात शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 दिसंबर 2015 को एलआईसी हाउसिंग, आशापुरा माइनकैम, श्रेई इंफ्रा, इंफो एज, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस इंडिस्ट्रयल इंफ्रास्ट्रक्चर और मोल्ड टेक पर दांव लगा सकते हैं।
एलआईसी हाउसिंग को 504 रुपए के ऊपर खरीदें और 496 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 508 रुपए एवं 514 रुपए है। यदि यह 495 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 490 रुपए एवं 482 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 511 रुपए के ऊपर खरीदें और 503 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 515 रुपए एवं 522 रुपए है। यदि यह 503 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 498 और 488 रुपए आ सकता है।
आशापुरा माइनकैम को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 86 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 96 रुपए एवं 100 रुपए है। यदि यह 85 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 81 और 74 रुपए आ सकता है।
श्रेई इंफ्रा को 59 रुपए के ऊपर खरीदें और 56 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 63 रुपए एवं 67 रुपए है। यदि यह 56 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 53 और 49 रुपए आ सकता है।
इंफो एज को 886 रुपए के ऊपर खरीदें और 880 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 918 रुपए एवं 940 रुपए है। यदि यह 878 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 864 और 828 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंडिस्ट्रयल इंफ्रास्ट्रक्चर को 509 रुपए के ऊपर खरीदें और 500 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 529 रुपए एवं 552 रुपए है। यदि यह 500 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 482 और 455 रुपए आ सकता है।
मोल्ड टेक को 404 रुपए के ऊपर खरीदें और 399 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 414 रुपए एवं 429 रुपए है। यदि यह 398 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 387 और 374 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ