पांच शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 दिसंबर 2015 को गेल, सन फार्मा, जियोमैट्रिक, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट और ऑटोलाइट इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
गेल को 360 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 364 रुपए एवं 371 रुपए है। यदि यह 351 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 348 रुपए एवं 338 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 792 रुपए के ऊपर खरीदें और 783 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 797 रुपए एवं 806 रुपए है। यदि यह 781 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 778 और 763 रुपए आ सकता है।
जियोमैट्रिक को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 188 रुपए एवं 193 रुपए है। यदि यह 180 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 177 और 171 रुपए आ सकता है।
गल्फ ऑयल लुबिक्रेंट को 494 रुपए के ऊपर खरीदें और 490 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 502 रुपए एवं 512 रुपए है। यदि यह 490 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 486 और 475 रुपए आ सकता है।
ऑटोलाइट इंडिया को 64 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 67 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 57 और 51 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ