संदेश

शेयर बाजार के अरबी घोड़े

चित्र
शेयर बाजार में आ रही नित नई ऊंचाई के बाद हर कोई पूछ रहा है कि अब क्‍या होगा, अब क्‍या होगा। सारे निवेशकों में बेचैनी छाई हुई है कि मुनाफा वसूली करें या नई खरीद। कोई कह रहा है कि बाजार पांच सौ, हजार या डेढ़ हजार तक गिर जाएगा तो कोई गा रहा है कि लगे रहो मुन्‍ना भाई। निवेशकों से हमारा कहना है कि वे मुनाफा वसूली पर ध्‍यान देते हुए अब अपना निवेश उन शेयरों में बढ़ा दें, जो आगे चलकर अरबी घोड़े साबित होंगे। पेश है एक छोटी सी सूची इन घोड़ों की। पेट्रोनेट एलएनजी, पीटीसी इंडिया, पीएफसी, एनटीपीसी, आईडीएफसी, सेल, वरुण शीपिंग, बार्टोनिक्‍स, बॉटलीबाय, आईओएन एक्‍सचेंज, बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, कर्नाटक बैंक, वोल्टास, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, होंडा सिएल पावर, आईडीबीआई, आरपीजी ट्रांसमिशन, फिलिप्‍स कार्बन ब्‍लैक, फर्स्‍टसोर्स साल्‍यूशंस ।

खिलाडि़यों के खिलाड़ी

चित्र
हम आपको बाजार पूंजीकरण, आय और ऑपरेट मार्जिन के क्षेत्र के पांच पांच मुख्‍य खिलाडि़यों के नाम बता रहे हैं जिनमें आप निवेश कर अपने बैंक खाते में पैसे का वजन बढ़ा सकते हैं। बाजार पूंजीकरण : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 2.38 खरब रुपए ओएनजीसी 1.88 खरब रुपए भारती 1.62 खरब रुपए एनटीपीसी 1.26 खरब रुपए रिलायंस कम्‍युनिकेशन 1.11 खरब रुपए आय : आईओसी 1.86 खरब रुपए रिलायंस इंडस्ट्रीज 80388 करोड़ रुपए बीपीसीएल 77516 करोड़ रुपए एचपीसीएल 72438 करोड़ रुपए ओएनजीसी 70680 करोड़ रूपए ऑपरेटिंग मार्जिन : पावर फाइनेंस कार्पोरेशन 98.75 % टाटा इनवेस्‍टमेंट कार्पोरेशन 96.91 % जयप्रकाश हाइड्रो 68.24 % नोएडा टोल ब्रिज 62.21 % सन टीवी नेटवर्क्‍स 59.05 %

सेंसेक्‍स का अगला मुकाम 18 हजार !

चित्र
मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स ने ज्‍योंहि 15 हजार के अंक को छूआ, लाखों निवेशकों के चेहरे खिल उठे। लेकिन सभी के चेहरों पर एक सवाल उभरा कि सेंसेक्‍स का अगला मुकाम कहां। क्‍या यह तेजी जारी रहेगी या फिर इस स्‍तर पर अपना पोर्टफोलियों हल्‍का कर लिया जाना चाहिए। हालांकि, यह सच है कि मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स ने 14 हजार से 15 हजार अंक की दूरी 145 कारोबारी दिवसों में पूरी की है जो मौजूदा तेजी में लगा सर्वाधिक वक्‍त है। इस तेजी के दौर में अनेक नकारात्‍मक कारक मसलन मुद्रास्‍फीति में उछाल, ब्‍याज दरों में हुई बढ़ोतरी, अमरीकी डॉलर का नरम होना जैसे कारकों को नजरअंदाज करते हुए निवेशकों ने उभरते भारतीय शेयर बाजार में खरीद जारी रखी। फर्स्‍ट ग्‍लोबल के निदेशक शंकर शर्मा मानते हैं कि पब्लिक इश्‍यू में छोटी बचतों के माध्‍यम से करोड़ों रुपए का निवेश हुआ है और अभी इसमें बेहतर होना बाकी है। शर्मा की नजर में शेयर बाजार में गर्मी का दौर बना रहेगा। लेकिन कुछ ऐसे निवेशक जो मानते हैं कि अब उन कंपनियों में निवेश किया जाना चाहिए जिनके हाथ में सूचकांक को नई ऊंचाई तक ले जाने की कमान हो। साथ ही ऐसी मिड कैप कंपनियो

सेफ एंड अर्न

चित्र
शेयर बाजार के निवेशक इस समय सबसे ज्‍यादा सुरक्षित और कमाई वाले स्‍टॉक्‍स ढूंढ रहे हो तो पीटीसी इंडिया, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन यान पीएफसी और नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन यानी एनटीपीसी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। शेयर बाजार में गिरावट भी आती है तो भी इन कंपनियों में किया गया निवेश किसी भी हालत में साफ नहीं होगा। इन तीनों में करो रोज ट्रेडिंग और रहो सेफ।

संभलो और खेलो

चित्र
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आने का अंदेशा हम पहले ही जता चुके हैं और कार्य परिणामों के मौसम में इंफोसिस ने इसकी शुरूआत कर दी। हमने बताया था कि 12 जुलाई से 18 जुलाई के बीच एक करेक्‍शन आएगा और अब लगता है कि यह करेक्‍शन आ रहा है। हालांकि, कुछ लोग मानते हैं कि चलते चलो...कुछ नहीं होगा। लेकिन हम भी मानते हैं कि शेयर बाजार में तेजी का दौर अभी पूरा नहीं हुआ है और इसे जो बड़ा विराम लगेगा वह सेंसेक्‍स के 25 हजार पहुंचने पर ही लगेगा। लेकिन इस सफर को पूरा करने से पहले कई झटके लगेंगे और उन झटकों से पहले मुनाफा वसूली और फिर वापस खरीदी जरुरी है। यही कार्य बैंक बैलेंस को बढ़ाता है। हालांकि, जिन निवेशकों ने कुछ वर्षों का लक्ष्‍य लेकर खरीद की है और बीच बीच में मुनाफा न काटने की कसम ले रखी है, उन्‍हें छोड़ दें तो हमारा मानना है कि मुनाफा वसूल करते रहें और हर बड़ी गिरावट पर फिर से शेयरों की खरीद। सेंसेक्‍स के 15 हजार पहुंचने के बाद हमारी राय में हर निवेशक को अपने निवेश का 60 फीसदी हिस्‍सा सेंसेक्‍स आधारित कंपनियों में लगाना चाहिए, जबकि 40 फीसदी हिस्‍से में से कुछ राशि ए समूह की दूसरी मजबूत कंपनियों और