शेयर बाजार के अरबी घोड़े


शेयर बाजार में आ रही नित नई ऊंचाई के बाद हर कोई पूछ रहा है कि अब क्‍या होगा, अब क्‍या होगा। सारे निवेशकों में बेचैनी छाई हुई है कि मुनाफा वसूली करें या नई खरीद। कोई कह रहा है कि बाजार पांच सौ, हजार या डेढ़ हजार तक गिर जाएगा तो कोई गा रहा है कि लगे रहो मुन्‍ना भाई। निवेशकों से हमारा कहना है कि वे मुनाफा वसूली पर ध्‍यान देते हुए अब अपना निवेश उन शेयरों में बढ़ा दें, जो आगे चलकर अरबी घोड़े साबित होंगे। पेश है एक छोटी सी सूची इन घोड़ों की।

पेट्रोनेट एलएनजी, पीटीसी इंडिया, पीएफसी, एनटीपीसी, आईडीएफसी, सेल, वरुण शीपिंग, बार्टोनिक्‍स, बॉटलीबाय, आईओएन एक्‍सचेंज, बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक, कर्नाटक बैंक, वोल्टास, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, होंडा सिएल पावर, आईडीबीआई, आरपीजी ट्रांसमिशन, फिलिप्‍स कार्बन ब्‍लैक, फर्स्‍टसोर्स साल्‍यूशंस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स