दुनिया के सबसे चतुर निवेशक वारेन बफैट का कहना है कि ब्रोकर आपका दोस्त नहीं है। वह एक डॉक्टर की तरह होता है जो मरीज से दवा के बदले शुल्क लेता है। बेहद सटीक और सही बात है, लेकिन हम अपने शेयर दलाल के बारे में कितना जानते हैं और कितना नहीं, यह खुद से पूछिए। हमें लगता है कि ज्यादातर निवेशक अपने शेयर दलाल का नाम, उसकी फर्म और उसके फोन नंबर से अधिक कुछ नहीं जानते। क्या आपने कभी सोचा है जो शेयर आप खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं, वे किसके ज्ञान के आधार पर। आप खुद रिसर्च करते हैं या फिर शेयर ब्रोकर से पूछकर निवेश कारोबार करते हैं। अपने आप से सच जानिए। यहां भी एक बात साफ है कि अधिकतर निवेशक अपने शेयर ब्रोकर पर भरोसा करते हैं कि वह जो भी बता रहा है, मेरे फायदे के लिए बता रहा है। कई निवेशक यह कहते मिल जाएंगे कि मेरा शेयर ब्रोकर तो मुझे एक दिन पहले ही बता देता है कि फलां कंपनी के शेयर खरीदें या बेच दें। अथवा मैं कल आपके फलां शेयर बेचकर अमुक कंपनी के शेयर खरीद लूंगा और एक निवेशक चुपचाप इसे स्वीकार कर लेता है। वह यह सोचता है कि उससे बड़ी वित्तीय स्थिति लेकर बैठा ब्रोकर उससे कहीं ज्यादा जानता है औ...