संदेश

9 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 जुलाई 2015 को लोकेश मशींस, जी एंटरटेनमेंट, इंफोसिस, विप्रो, स्‍पेशियलिटी रियलटी, ओरिओनप्रो सॉल्‍यूशंस, भारती एयरटेल, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरटेनमेंट  को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 383 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 392 रुपए एवं 396 रुपए है। यदि यह 383 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 375 रुपए आ सकता है। इंफोसिस  को 1120 रुपए के ऊपर खरीदें और 1095 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1160 रुपए एवं 1210 रुपए है। यदि यह 1095 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1055 और 990 रुपए आ सकता है। विप्रो  को 579 रुपए के ऊपर खरीदें और 573 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 584 रुपए एवं 593 रुपए है। यदि यह 573 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 569 और 560 रुपए आ सकता है। लोकेश मशींस  को 100 रुपए के ऊपर खरीदें और 96 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 113 रुपए है। यदि यह 96 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 90 और 84 रुपए आ सकता है। स्‍पेशियलिटी रियलटी  को 148 रुपए के ऊपर खरीदें और 145 रुपए के स्

सोना-चांदी बड़ी गिरावट की ओर

 सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान गिरावट देखी गई और ओवरआल नकारात्मक संकेतों की वजह से दोनों कीमती धातुएं आगे एक बड़ी गिरावट की ओर अग्रसर हो रहीं हैं । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 560 रुपए ( 2.15 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25498 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं सितंबर वायदा चांदी 1415 रुपए (3.97 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25800 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 34550 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 28.33 डॉलर (2.44 फीसदी) एवं चांदी में 0.71 डॉलर ( 4.56 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1134.32 एवं 14.85 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। फंडामेंटल : पिछले सप्ताह के सारे आर्थिक आंकड़े सोने-चांदी के लिए मिले जुले रहे । लेकिन फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की अध्यक्षा जैनेट येलेन द्वारा अमरीकी ब्याज दरों में जल्द ही बढ़ोतरी के संकेत की वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली और यह गिरावट आगे भी जारी रहने

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 जुलाई 2015 को एस्‍टेक लाइफसाइंसेज, आईनोक्‍स लेजर, गति और ओके प्‍लाई पर दांव लगा सकते हैं। आईनोक्‍स लेजर  को 244 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 254 रुपए एवं 268 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 रुपए एवं 205 रुपए आ सकता है। गति  को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 201 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 185 और 180 रुपए आ सकता है। ओके प्‍लाई  को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 161 रुपए एवं 164 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 और 150 रुपए आ सकता है। एस्‍टेक लाइफसाइंसेज  को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 307 रुपए एवं 322 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 267 और 240 रुपए आ सकता है।

आज दांव लगाने के लिए 6 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 जुलाई 2015 को एलआईसी हाउसिंग, भेल, भारती इंफ्राटेल, हाई ग्राउंड, एमएसआर इंडिया और वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग  को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 447 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 458 रुपए एवं 465 रुपए है। यदि यह 447 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 443 रुपए एवं 434 रुपए आ सकता है। भेल  को 265 रुपए के ऊपर खरीदें और 261 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 268 रुपए एवं 272 रुपए है। यदि यह 261 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 258 और 252 रुपए आ सकता है। हाई ग्राउंड  को 428 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 450 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 424 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 403 और 377 रुपए आ सकता है। एमएसआर इंडिया  को 167 रुपए के ऊपर खरीदें और 164 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 176 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 और 148 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 450 रुपए एवं 459 र

दस शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जुलाई 2015 को लॉयड इलेक्ट्रिक, भारती इंफ्राटेल, मार्कसंस फार्मा, टेक साल्‍यूशंस, एस्‍सार ऑयल, राजेश एक्‍सपोर्टस, गति, वीवीमेड लैब्‍स, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स और टिप्‍स इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। लॉयड इलेक्ट्रिक  को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 230 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 254 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 230 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए एवं 200 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 451 रुपए के ऊपर खरीदें और 445 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 456 रुपए एवं 464 रुपए है। यदि यह 445 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 440 और 430 रुपए आ सकता है। टेक साल्‍यूशंस  को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 115 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 129 रुपए एवं 137 रुपए है। यदि यह 115 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 95 रुपए आ सकता है। एस्‍सार ऑयल  को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 और 169 रुपए आ सकता है। राजेश एक्‍सपोर्टस  को