दस शेयर आज कारोबार करने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जुलाई 2015 को लॉयड इलेक्ट्रिक, भारती इंफ्राटेल, मार्कसंस फार्मा, टेक साल्यूशंस, एस्सार ऑयल, राजेश एक्सपोर्टस, गति, वीवीमेड लैब्स, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स और टिप्स इंडस्ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
लॉयड इलेक्ट्रिक को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 230 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 254 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 230 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए एवं 200 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 451 रुपए के ऊपर खरीदें और 445 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 456 रुपए एवं 464 रुपए है। यदि यह 445 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 440 और 430 रुपए आ सकता है।
टेक साल्यूशंस को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 115 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 129 रुपए एवं 137 रुपए है। यदि यह 115 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 95 रुपए आ सकता है।
एस्सार ऑयल को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 197 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 और 169 रुपए आ सकता है।
राजेश एक्सपोर्टस को 379 रुपए के ऊपर खरीदें और 372 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 386 रुपए एवं 396 रुपए है। यदि यह 372 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 364 और 349 रुपए आ सकता है।
गति को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 188 रुपए एवं 193 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 और 171 रुपए आ सकता है।
वीवीमेड लैब्स को 266 रुपए के ऊपर खरीदें और 260 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 273 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 252 और 239 रुपए आ सकता है।
मार्कसंस फार्मा को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 89 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 96 रुपए एवं 101 रुपए है। यदि यह 92 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 85 और 78 रुपए आ सकता है।
वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्स को 77 रुपए के ऊपर खरीदें और 72 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 82 रुपए एवं 87 रुपए है। यदि यह 72 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 और 57 रुपए आ सकता है।
टिप्स इंडस्ट्रीज को 63 रुपए के ऊपर खरीदें और 58 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 67 रुपए एवं 72 रुपए है। यदि यह 58 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 54 और 46 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ