संदेश

आज आठ शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 जुलाई 2015 को रुबी मिल्‍स, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस कैपिटल, आईटीसी, जुआरी एग्रो, एस्‍सल प्रोपेक और सशुन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 393 रुपए के ऊपर खरीदें और 386 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 398 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 386 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 370 रुपए आ सकता है। आईटीसी  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 310 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 295 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 147 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 157 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 और 133 रुपए आ सकता है। सशुन फार्मा  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 381 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 393 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 381 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 और 364 रुपए आ सकता है। जुआरी एग्रो  को 197 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 206

सोना आ सकता है 20500 रुपए

नई दिल्‍ली। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च एजेंसी का कहना है कि अमरीकी फैडरल रिजर्व यदि ब्‍याज दरें बढ़ाता है तो देश में सोने के दाम में खासी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस एजेंसी का कहना है कि सोना गिरकर पांच साल पहले के स्‍तर 20500 रुपए प्रति दसग्राम तक आ सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए सोने के प्रति नकारात्‍मक आउटलुक बनाए रखते हुए रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यदि अमरीका में ब्‍याज दरें बढ़ती है तो सोने के घरेलू दाम गिर सकते हैं और यह रेंज 20500 से 24000 रुपए प्रति दसग्राम रह सकती है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोना ढीला रह सकता है और यह 900-1050 डॉलर प्रति औंस के बीच आ सकता है। वैश्विक विकास दर में घटोतरी के ऐसे समय में सोने के दाम गिरकर 900 डॉलर प्रति औंस के नीचे भी आ सकते हैं। जो 2009 के पूर्व का स्‍तर है। सोने के घरेलू मांग पर एजेंसी का कहना है कि चीन और भारत सोने में दुनिया की आधी मांग रखते हैं। ये दोनों देश 2011-2012 के मांग के स्‍तर को बनाए रखेंगे। हालांकि, वर्ष 2015 की पहली तिमाही में चीन और भारत के रुख में विपरीत स्थिति देखने को मिली है। इस तिमाही

7 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जुलाई 2015 को सेंचुरी पलाईबोर्डस, यस बैंक, जेट एयरवेज, डीएलएफ, डिशमैन फार्मा, सुब्रोस और अरविंद पर दांव लगा सकते हैं। अरविंद  को 306 रुपए के ऊपर खरीदें और 300 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 310 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 300 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 रुपए एवं 287 रुपए आ सकता है। यस बैंक  को 819 रुपए के ऊपर खरीदें और 809 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 824 रुपए एवं 834 रुपए है। यदि यह 809 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 803 और 790 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 396 रुपए के ऊपर खरीदें और 374 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 409 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 374 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 और 330 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 110 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 96 और 92 रुपए आ सकता है। सुब्रोस  को 88 रुपए के ऊपर खरीदें और 83 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 92 रुपए एवं 97 रुपए है। यदि यह 83 रुपए के नीचे रहता है त

आज दांव लगाएं सात शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 जुलाई 2015 को जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, पीएनबी, कोटक बैंक, ओबेराय रियलटी, हिम्‍मतसिंगका सिडे, मार्कसंस फार्मा और पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट पर दांव लगा सकते हैं। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज  को 255 रुपए के ऊपर खरीदें और 246 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 264 रुपए एवं 276 रुपए है। यदि यह 246 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 236 रुपए एवं 218 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 143 रुपए के ऊपर खरीदें और 139 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 146 रुपए एवं 151 रुपए है। यदि यह 139 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 135 और 129 रुपए आ सकता है। कोटक बैंक  को 731 रुपए के ऊपर खरीदें और 726 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 735 रुपए एवं 740 रुपए है। यदि यह 726 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 720 और 717 रुपए आ सकता है। ओबेराय रियलटी  को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 274 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 और 237 रुपए आ सकता है। हिम्‍मतसिंगका सिडे  को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्‍टॉप लॉस

एचएसबीसी ने कहा सोना और गिरेगा

मुंबई। एचएसबीसी ने इस साल और अगले साल सोने के दाम और गिरने की चेतावनी दी है। एचएसबीसी ने सोने के सालाना औसत दाम को इस साल और वर्ष 2016 के लिए घटाया है एवं संभावना व्‍यक्‍त की है कि शार्ट टर्म में सोना दबाब में बना रहेगा। सुधार से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। एचएसबीसी ने इस साल वर्ष 2015 के लिए सोने का सालाना औसत दाम 1234 डॉलर प्रति औंस से घटाकर 1160 डॉलर प्रति औंस रहने की बात कही है। जबकि, वर्ष 2016 के लिए यह भाव 1275 डॉलर से कमकर 1205 डॉलर प्रति औंस रहने की भविष्‍यवाणी की है। सोने के दाम गिरने की वजह में अमरीका की आर्थिक मजबूती के अलावा भारत एवं चीन से इसकी मांग कमजोर रहने को भी गिनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने अभी अपना बॉटम नहीं बनाया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह 1080 डॉलर प्रति औंस आ सकता है जो अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर 1922 और 36 साल के निचले स्‍तर 246 डॉलर प्रति औंस का मध्‍य होगा।