7 शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जुलाई 2015 को सेंचुरी पलाईबोर्डस, यस बैंक, जेट एयरवेज, डीएलएफ, डिशमैन फार्मा, सुब्रोस और अरविंद पर दांव लगा सकते हैं।
अरविंद को 306 रुपए के ऊपर खरीदें और 300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 310 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 300 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 रुपए एवं 287 रुपए आ सकता है।
यस बैंक को 819 रुपए के ऊपर खरीदें और 809 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 824 रुपए एवं 834 रुपए है। यदि यह 809 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 803 और 790 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 396 रुपए के ऊपर खरीदें और 374 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 409 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 374 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 और 330 रुपए आ सकता है।
डीएलएफ को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 105 रुपए एवं 110 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 96 और 92 रुपए आ सकता है।
सुब्रोस को 88 रुपए के ऊपर खरीदें और 83 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 92 रुपए एवं 97 रुपए है। यदि यह 83 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 80 और 74 रुपए आ सकता है।
डिशमैन फार्मा को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 215 रुपए एवं 226 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 और 180 रुपए आ सकता है।
सेंचुरी पलाईबोर्डस को 206 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 196 और 186 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ