संदेश

आठ शेयर आज ट्रेड करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 सितंबर 2015 को आरईसी, पीएफसी, पावर मेक प्रोजेक्‍टस, इंडो काउंट, आईडीबीआई बैंक, तमिलनाडु न्‍यूज प्रिंट, वोल्‍टास और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। पीएफसी  को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 250 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 233 रुपए एवं 222 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 269 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 281 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 269 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 263 रुपए एवं 252 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 529 रुपए के ऊपर खरीदें और 521 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 534 रुपए एवं 542 रुपए है। यदि यह 521 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 516 और 502 रुपए आ सकता है। आईडीबीआई बैंक  को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 66 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 73 रुपए एवं 77 रुपए है। यदि यह 66 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 63 रुपए और 58 रुपए आ सकता है। इंडो काउंट  को 972 रुपए के ऊपर खरीदें और 964 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1000

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 सितंबर 2015 को आरईसी, कोटक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, रुशेल डेकोर, महिंद्रा लाइफस्‍पेस और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 520 रुपए के ऊपर खरीदें और 511 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 525 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 511 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 506 रुपए एवं 496 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 252 और 248 रुपए आ सकता है। कोटक बैंक  को 664 रुपए के ऊपर खरीदें और 658 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 673 रुपए एवं 689 रुपए है। यदि यह 658 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 646 और 630 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा  को 190 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 194 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 रुपए और 181 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज  को 897 रुपए के ऊपर खरीदें और 888 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 9

चार शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 सितंबर 2015 को यस बैंक, केईसी इंटरनेशनल, सुवेन लाइफ साइंसेज और इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। यस बैंक  को 760 रुपए के ऊपर खरीदें और 749 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 766 रुपए एवं 775 रुपए है। यदि यह 749 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 740 रुपए एवं 730 रुपए आ सकता है। केईसी इंटरनेशनल  को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 151 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 139 और 132 रुपए आ सकता है। सुवेन लाइफ साइंसेज  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 246 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 235 और 231 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 737 रुपए के ऊपर खरीदें और 725 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 749 रुपए एवं 770 रुपए है। यदि यह 725 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 716 रुपए और 699 रुपए आ सकता है।

आज दांव लगाएं इन पांच शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 सितंबर 2015 को जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, एस्‍कॉर्टस, सुनील हैल्‍थ, यूएफओ और वोकहार्ड पर दांव लगा सकते हैं। एस्‍कॉर्टस  को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 159 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 165 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 159 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 155 रुपए एवं 151 रुपए आ सकता है। सुनील हैल्‍थ  को 51 रुपए के ऊपर खरीदें और 49 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 55 रुपए एवं 58 रुपए है। यदि यह 49 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 46 और 42 रुपए आ सकता है। यूएफओ  को 559 रुपए के ऊपर खरीदें और 554 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 569 रुपए एवं 577 रुपए है। यदि यह 554 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 551 और 538 रुपए आ सकता है। जुबिलेंट लाइफ साइंसेस  को 338 रुपए के ऊपर खरीदें और 330 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 347 रुपए एवं 358 रुपए है। यदि यह 330 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 322 रुपए और 307 रुपए आ सकता है। वोकहार्ड  को 1433 रुपए के ऊपर खरीदें और 1412 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1462 रुपए एवं 1498 रुपए है। यदि यह 1412 रुपए

आज इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 सितंबर 2015 को आरएसडब्‍लूएम, रिलायंस कैपिटल, जस्‍ट डॉयल, गायत्री प्रोजेक्‍टस, रुशेल डेकोर, भारती इंफ्राटेल और एलआईसी हाउसिंग पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 354 रुपए के ऊपर खरीदें और 348 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 359 रुपए एवं 366 रुपए है। यदि यह 348 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 343 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल  को 933 रुपए के ऊपर खरीदें और 896 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 964 रुपए एवं 1003 रुपए है। यदि यह 896 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 862 और 795 रुपए आ सकता है। गायत्री प्रोजेक्‍टस  को 467 रुपए के ऊपर खरीदें और 462 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 487 रुपए एवं 501 रुपए है। यदि यह 462 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 452 और 430 रुपए आ सकता है। आरएसडब्‍लूएम  को 287 रुपए के ऊपर खरीदें और 283 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 299 रुपए एवं 307 रुपए है। यदि यह 283 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 278 रुपए और 264 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 399 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्‍टॉप लॉस क