आज इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 सितंबर 2015 को आरएसडब्लूएम, रिलायंस कैपिटल, जस्ट डॉयल, गायत्री प्रोजेक्टस, रुशेल डेकोर, भारती इंफ्राटेल और एलआईसी हाउसिंग पर दांव लगा सकते हैं।
रिलायंस कैपिटल को 354 रुपए के ऊपर खरीदें और 348 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 359 रुपए एवं 366 रुपए है। यदि यह 348 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 343 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है।
जस्ट डॉयल को 933 रुपए के ऊपर खरीदें और 896 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 964 रुपए एवं 1003 रुपए है। यदि यह 896 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 862 और 795 रुपए आ सकता है।
गायत्री प्रोजेक्टस को 467 रुपए के ऊपर खरीदें और 462 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 487 रुपए एवं 501 रुपए है। यदि यह 462 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 452 और 430 रुपए आ सकता है।
आरएसडब्लूएम को 287 रुपए के ऊपर खरीदें और 283 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 299 रुपए एवं 307 रुपए है। यदि यह 283 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 278 रुपए और 264 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 399 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 405 रुपए एवं 413 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 384 रुपए और 369 रुपए आ सकता है।
रुशेल डेकोर को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 172 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 रुपए और 128 रुपए आ सकता है।
एलआईसी हाउसिंग को 440 रुपए के ऊपर खरीदें और 434 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 444 रुपए एवं 449 रुपए है। यदि यह 434 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 रुपए और 421 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ