संदेश

सरसों में करें खरीद कहा, अजय केडिया ने

शेयर बाजार में हर गिरावट पर करें खरीद

इंदौर। दो वर्ष के लंबे समय के कंसोलिडेशन के बाद भारतीय शेयर बार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। बीजेपी की यूपी चुनाव में शानदार जीत, विदेशी निवेशकों द्वारा जोरदार खरीदारी, भारतीय बाजार में तेजी के सबसे प्रमुख कारण थे। भारतीय बाजार की यह तेजी बहुत लंबे समय तक जारी रहने की उम्मीद है, जहां निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। विदेशी निवेशक भारत की ग्रोथ स्टोरी पर लगातार भरोसा दिखा रहे है, वही इस वर्ष म्‍युचुअल फंड में तेजी से फंड इनफ्लो में बढोत्तरी देखने को मिल रही है, अर्थात संस्थागत निवेशकों का लगातार बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा। गत सप्ताह निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 9160/29648 के स्तर पर लगभग 2.5 की साप्ताहिक बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक:  विदेशी बाजारो का रुख बाजार की आगे की दिशा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विदेशी एवं घरेलू संस्थागत निवेशको का रुख भी महत्वपूर्ण रहेगा, गत सप्ताह विदेशी निवेशको ने लगभग कुल 8100 करोड़ की खरीदारी की थी और घरेलू संस्थागत निवेशको ने कुल लगभग 2200 करोड़ की बिकवाली की थी। इसके अलावा रुपए और कच्चे तेल की चाल अन्य प्रम

निफ्टी के 9300 तक पहुंचने के आसार

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत से एक महीने से सीमित दायरे में अटके बाजार को फिर से तेज रफ्तार पकड़ने मौका का मिल गया है और मंगलवार को बाजार नई ऊंचाई छूने को तैयार है। होली के मौके पर बीजेपी की इस जीत से यूपी केसरिया रंग में रंगने को तैयार है और इससे बाजार पर भी गहरा हरा रंग चढेगा।  इस जीत से लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी बीजेपी की ताकत बढ़ जाएगी और आर्थिक रिफार्म के काम में तेजी की उम्मीद की जा सकती है। जिससे विदेशी निवेशकों का रुझान फिर से भारतीय शेयर बाजार की और बढेगा, इसके अलावा घरेलू निवेशकों का साथ भी बाजार को लगातार मिलता रहेगा क्योंकि म्‍युचुअल फंड में निवेशकों द्वारा रिकॉर्ड इन्फ्लो देखने को मिल रहा है और इसके लगातार बढ़ते रहने की उम्मीद है।  प्रमुख घटक: चुनाव नतीजो के बाद बाजार की नजर 14-15 मार्च को होने वाली फेडरल रिज़र्व बैंक की बैठक पर रहेगी, बाजार ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लगभग तय मान रहा है लेकिन जेनेट येलेन की कमेंट्री महत्वपूर्ण रहेगी।  मजबूत आईआईपी के आंकड़ो का असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा, इसके अलावा सोमवार को सरकार खुदरा महंगाई दर तथा मंगलवार को थोक

शेयर बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार में गत सप्ताह उठापटक के बाद मामूली बढ़त के साथ  बंद हुए। सप्ताह की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई लेकिन टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजो से बुधवार को बाजार में दबाव देखा गया। हालांकि, निफ्टी और सेंसेक्स में इतनी ज्यादा गिरावट नहीं थी लेकिन कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को बाजार निचले स्तरों से रिकवर होने में कामयाब रहा एवं अंतिम दो दिनों में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सबसे अच्छी बात यह थी की यह तेजी व्यापक थी जहां आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, आयल एंड गैस और मेटल सभी प्रमुख सैक्‍टर ने योगदान दिया। एचडीएफसी बैंक में आरबीआई द्वारा एफआईआई निवेश की सीमा बढ़ाने से बैंकिंग सैक्‍टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8821/28468 के स्तर पर 0.32/0.47 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: गुरुवार को फरवरी माह की एफएंडओ कटान के चलते बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है। घरेलू संस्थागत निवेशक तथा विदेशी निवेशको का रुख बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण बना रहेगा। डॉलर इंडेक्स एवं विदेशी ब

कमोडिटी बाजार की खबरें हिंदी में

चित्र
https://play.google.com/store/apps/details?id=bugle.in.moltol&hl=en कमोडिटी एवं शेयर बाजार पर दुनिया की पहली हिंदी वेबसाइट। मोबाइल ऐप भी आप डाउनलोड कर सकते हैं गुगल प्‍ले स्‍टोर से।