शेयर निवेशक धैर्य रखें
शेयर बाजार के मित्रों को नमस्कार। शेयर बाजार में इन दिनों चल रही नरमी से ज्यादातर निवेशकों की परेशानी बढ़ती जा रही है और वे अपने निवेश के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन यह समय धैर्य रखने का है और बगैर घबराहट के आप अपने निवेश को बनाए रखें, हालांकि मौजूदा माहौल में नई खरीद कम करें। शेयर बाजार जल्दी ही स्थिर होगा और उसी समय निचले स्तरों पर बेहतर कंपनियों के शेयर खरीदे जा सकते हैं। हां, इस समय यदि आपको किसी कंपनी के श्ोयर में मुनाफा मिल रहा हो तो उसे वसूल सकते हैं। लेकिन घबराकर अपने पूरे पोर्टफोलियो को खाली करना सही नहीं होगा। संसद में आज पेश आर्थिक सर्वे यह बताता है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कुछ चिंताएं जरुर हैं लेकिन तस्वीर उजली है। मौजूदा गिरावट में एक बात जो साफ देखने को मिल रही है, वह है तगड़े फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयरों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बगैर सोचे समझे किए जाने वाले निवेश की स्थिति बिगड़ी हुई है। असल में यह समय आपके धैर्य का है और धैर्य ही आपको विजेता बनाएगा।
टिप्पणियाँ