25 मंत्री और पहले पायदान पर चिदम्‍बरम जी


एक समाचार पर नजर गई तो पता चला कि दिल्‍ली में बैठी केंद्र सरकार के तकरीबन 25 मंत्री करोड़पति हैं। इस मंत्रियों में से 20 कांग्रेस के हैं और डीएमके के तीन एवं एनसीपी के दो। करोड़पतियों को छोड़ दें तो लखपति मंत्री 28 हैं। अब जानिए सबसे बड़े करोड़पति मंत्री का नाम...पी. चिदम्‍बरम, जो हमारे देश के वित्‍त मंत्री हैं। अब वित्‍त मंत्री ही करोड़पति नहीं होंगे तो भला कौन होगा। वर्ष 2004 में चुनाव आयोग को दी संपत्ति की सूची में वित्‍त मंत्री जी ने अपनी संपत्ति 18 करोड़ रुपए दिखाई है।

चिदम्‍बरम के बाद हैं विज्ञान और तकनीकी मंत्री कपिल सिब्‍बल जिनकी संपत्ति है 16 करोड़ रूपए। रेणुका चौधरी 14 करोड़ रूपए, कमलनाथ पांच करोड़ रूपए, इंद्रजीत सिंह राव पांच करोड़ रुपए, पूरणदेश्‍वरी 4.09 करोड़ रूपए, शरद पवार 3.6 करोड़ रूपए, अजय माकन तीन करोड़ रूपए, मीरा कुमार 2.89 करोड़ रुपए और टी आर बालू 2.75 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के पास डेढ़ करोड़ रुपए और शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी के पास 1.33 करोड़ रुपए की संपदा है। डीएमके के दयानिधि मारन 1.40 करोड़ रुपए की संपत्ति के स्‍वामी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स