शांत रहे.....बाजार तो बढ़ेगा ही


अमरीकी शेयर बाजार में जिस तरह का इनसाइडर ट्रेडिंग का मसला सामने आया है, उससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को गिरावट तो आनी ही थी। भारतीय शेयर बाजार में भी तगड़ी गिरावट अभी थमी नहीं है, लेकिन बीएसई सेंसेक्‍स को 12400 अंक पर स्‍पोर्ट मिल सकता है लेकिन कुछ लोगों की राय में यह स्‍पोर्ट 11800 के स्‍तर पर मिलेगा। खैर, चाहे जो हो। मेरी नजर में शेयर बाजारों में फिर से गर्मी का दौर मई से शुरू होगा, जब मानसून भारत में दस्‍तक दे रहा होगा। इस समय सबसे पहले शांत रहे और उन बेस्‍ट स्‍टॉक पर नजर रखें जो काफी सस्‍ते मिल रहे हैं। इन शेयरों की खरीददारी तभी करें जब बाजार बॉटम ऑउट हो जाए। यह खरीद भी छोटे छोटे ऑर्डर के माध्‍यम से करें। यानी किसी कंपनी के पांच सौ शेयर खरीदने हो तो पचास पचास शेयर के लॉट में ही खरीद करें। याद रखें कि जो शांत और धैर्यवान होता है, जीत उसी की होती है, जल्‍दबाज की नहीं। बीएसई सेंसेक्‍स आपको वर्ष 2008 की दिवाली के बाद 25 हजार के आसपास दिखाई दे तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने से पहले लगने वाले झटकों के लिए भी तैयार रहना होगा। आपसे अगली मुलाकात 12 मार्च को होगी.....तब तक के लिए बॉय बॉय। बेस्‍ट ऑफ लक

टिप्पणियाँ

Jitendra Chaudhary ने कहा…
वाह! मजा आ गया।
भैया अपना ब्लॉग नारद पर रजिस्टर करवाओ।

फिर देखो, आपके ब्लॉग पर रौनक मेला लगा रहेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स