कहां फंसे हैं आपके पति...बताएगा बीएसएनएल
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल उन पत्नियों के लिए वरदान बनने जा रहा है जिनके पति दिलफेक टाइप के हैं। पत्नियां जैसे ही अपने मोबाइल से पति के मोबाइल पर एसएमएस करेंगी तो भले ही वह कहीं भी फंसे हो उनकी 'लोकेशन' पता लग जाएगी। सिर्फ यही नहीं मोबाइल उपभोक्ताओं को दूर दराज हाईवे में जा रहे ट्रक की लोकेशन, कर्मचारियों का मूवमेंट, परिवार-दोस्तों का लोकेशन, उपभोक्ताओं को अज्ञात स्थान की जानकारी, नजदीकी अस्पताल, पुलिसथाना, पेट्रोल पम्प और यहां तक कि होटल, पीसीओ, बाजार आदि की जानकारी भी मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके अलावा चैटिंग व डेटिंग तो है ही। अगले माह शुरू होने वाली यह सेवा कुछ समय तक मुफ्त रहेगी। नोकिया के सहयोग से जीएसएम मोबाइल पर लोकेशन बेस सेवा शुरू करने वाला बीएसएनएल देश में पहला आपरेटर है।
टिप्पणियाँ