कहां फंसे हैं आपके पति...बताएगा बीएसएनएल


भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल उन पत्नियों के लिए वरदान बनने जा रहा है जिनके पति दिलफेक टाइप के हैं। पत्नियां जैसे ही अपने मोबाइल से पति के मोबाइल पर एसएमएस करेंगी तो भले ही वह कहीं भी फंसे हो उनकी 'लोकेशन' पता लग जाएगी। सिर्फ यही नहीं मोबाइल उपभोक्ताओं को दूर दराज हाईवे में जा रहे ट्रक की लोकेशन, कर्मचारियों का मूवमेंट, परिवार-दोस्तों का लोकेशन, उपभोक्ताओं को अज्ञात स्थान की जानकारी, नजदीकी अस्पताल, पुलिसथाना, पेट्रोल पम्प और यहां तक कि होटल, पीसीओ, बाजार आदि की जानकारी भी मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके अलावा चैटिंग व डेटिंग तो है ही। अगले माह शुरू होने वाली यह सेवा कुछ समय तक मुफ्त रहेगी। नोकिया के सहयोग से जीएसएम मोबाइल पर लोकेशन बेस सेवा शुरू करने वाला बीएसएनएल देश में पहला आपरेटर है।

टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Bhagwan ka sukar hain ki main shadisuda nahi hoon..nahi to meri Band baz jati.Bibiyon ke pati ab to sawdhan ho jao...
बेनामी ने कहा…
ये सर्विस बहुत दुखद हो सकती है। इस तरह तो आपका मोबाईल यदि बीएसएनएल का है तो कोई भी आपकी मौजूदा लोकेशन का पता कर सकता है जो कि privacy के अनुसार बहुत बड़ा खतरा है!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

हताशा से उबरो पार्थ